बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर में अपनी संपत्ति ट्रस्ट के नाम पर करेंगी. बिजली महंत करीब डेढ़ दशक से समाजसेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. वहीं, अब उन्होंने पूरी संपत्ति ट्रस्ट के नाम पर करने का निर्णय लिया है. जिले के लोगों से ही बधाई के नाम पर कमाई गई पूरी संपत्ति जिले की जनता पर ही खर्च हो, इसके लिए यह निर्णय बिजली महंत की ओर से लिया गया है.
इस तरह का निर्णय किन्नर समाज में पहली बार हुआ है. जिसकी सभी जगह पर सराहना हो रही है. जिला मुख्यालय बिलासपुर में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अर्द्धनारेश्वर समाज सेवा समिति अध्यक्ष बिजली महंत ने कहा कि जिला में पंजाब सहित अन्य राज्यों के किन्नरों की मनमानी बढ़ रही है. यहां तक कि उनके डेरे पर कातिलाना हमले में हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में भी किन्नर समाज में यह निर्णय लिया है कि जिला बिलासपुर में अब बधाई के नाम पर 2100 रुपए ही लेंगे. इसके लिए बाकायदा बधाई देने वाले लोगों को रसीद भी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही वह एक ऐसा ट्रस्ट बनाने जा रही हैं, जिसमें किन्नर समाज से लेकर विभिन्न सामाजिक संस्थाएं को जोड़ा जाएगा. यह ट्रस्ट बिलासपुर सहित अन्य जिलों में जरूरतमंद परिवारों की मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी के दौरान लापता संजीव कुमार का 2 महीने बाद भी नहीं चला पता, पुलिस पूरे सीन को करेगी रिक्रिएट