बिलासपुर: प्रदेश का सबसे महत्वकांक्षी योजना भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है. श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में चार सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ-साथ पुलों के निर्माण का कार्य भी शुरू हो चुका है.
भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन का लोग लंबे समय से सपना देख रहे हैं. अब सपना लोगों को जल्द पूरा होता दिख रहा है. इस रेलवे ट्रैक के लिए लगभग 20 किलोमीटर तक भूमि अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. पंजाब में इस रेल ट्रैक का काम भी शुरू हो चुका है. इस ट्रैक पर सात सुरंगों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए साढ़े 450 सौ करोड़ रुपए खर्च होंगे. सात में से चार सुरंगें और चार पुल हिमाचल में बनेंगे. 20 किलोमीटर के इस रेलवे ट्रैक के 650 करोड़ रुपए का टेंडर भी हो चुका है. 10-10 किलोमीटर का रेलवे ट्रैक हिमाचल और पंजाब में बनेगा. पंजाब में इस ट्रैक का काफी काम पूरा हो चुका है. अब इसके काम में हिमाचल में भी तेजी आएगी.
जिलाधीश बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस महत्वकांक्षी योजना बिलासपुर-भानुपल्ली रेलवे लाइन के काम का वह स्वयं भी निरीक्षण कर चुके हैं और इसका काम तीव्र गति से किया जा रहा है. भूमि अधिकरण का काम पूरा हो चुका है. रेलवे विकास निगम इस काम को कर रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस काम में और तेजी लाई जाएगी.
जबकि भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है. स्कूल में पढ़ाई के दौरान इस रेलवे ट्रैक के बारे में सुना करते थे, लेकिन बीजेपी सरकार ने इस रेलवे लाइन के सपने साकार किया है. सांसद अनुराग ठाकुर ने इसे लेह-लद्दाख तक सैद्धांतिक मंजूरी दिलाई और कई दिनों से इसका काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें: दलाई लामा हमारे लिए महत्वपूर्ण, सुरक्षा में नहीं होगी कोताही: सीएम