ETV Bharat / state

सर्दियों की ठंड पर श्रद्धा भारी, शक्तिपीठ नैना देवी में यह लोग करते हैं रात के समय भजन-कीर्तन - नैना देवी मंदिर

बिलासपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैना देवी जी में सर्दियों की कड़ाके की ठंड के बीच होमगार्ड के जवानों, महिला कर्मियों और एक्स सर्विसमैन फौजी माता के भजनों से खूब गुणगान करते हैं. जानिए पूरी खबर.

Bhajan Kirtan in Shaktipeeth Naina Devi of Bilaspur
शक्तिपीठ नैना देवी में यह लोग करते हैं रात के समय भजन-कीर्तन
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 4:27 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में माता श्री नैना देवी के दरबार में आजकल ठंड के मौसम में जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या कम है. वहीं, रात के समय मां के मंदिर में होमगार्ड के जवानों, महिला कर्मियों और एक्स सर्विसमैन माता के भजनों का गुणगान करते हैं.


बता दें कि शाम के समय 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता है. भजन संध्या में माता के पंजाबी और पहाड़ी भजनों का गुणगान किया जाता है. रात के समय जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं, वह भी इस भजन कीर्तन में भाग लेते हैं और यह मधुर संगीत श्रद्धालुओं को और स्थानीय लोगों के मन को लुभाता है.

वीडियो रिपोर्ट

महिला होमगार्ड कर्मी का कहना है कि ड्यूटी के बाद हर रोज वह मंदिर में माता का गुणगान करते हैं. जिससे जहां पर माता की असीम कृपा हर पल बनी रहती है. वहीं प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी पहाड़ी भजनों को खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़े: मंडी में मौसम साफ लेकिन परेशानियां बरकरार, 443 ट्रांसफार्मर व 146 पेयजल योजनाएं ठप

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में माता श्री नैना देवी के दरबार में आजकल ठंड के मौसम में जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या कम है. वहीं, रात के समय मां के मंदिर में होमगार्ड के जवानों, महिला कर्मियों और एक्स सर्विसमैन माता के भजनों का गुणगान करते हैं.


बता दें कि शाम के समय 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम चलता है. भजन संध्या में माता के पंजाबी और पहाड़ी भजनों का गुणगान किया जाता है. रात के समय जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं, वह भी इस भजन कीर्तन में भाग लेते हैं और यह मधुर संगीत श्रद्धालुओं को और स्थानीय लोगों के मन को लुभाता है.

वीडियो रिपोर्ट

महिला होमगार्ड कर्मी का कहना है कि ड्यूटी के बाद हर रोज वह मंदिर में माता का गुणगान करते हैं. जिससे जहां पर माता की असीम कृपा हर पल बनी रहती है. वहीं प्रदेश के बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी पहाड़ी भजनों को खूब पसंद करते हैं.

ये भी पढ़े: मंडी में मौसम साफ लेकिन परेशानियां बरकरार, 443 ट्रांसफार्मर व 146 पेयजल योजनाएं ठप

Intro:दिन को ड्यूटी पर रात को मां का गुणगान मंदिर के प्रांगण में खूब समां बांधते हैं
Body:होमगार्ड महिला होमगार्ड और एक्स सर्विसमैन फौजी जमकर होता है मां का गुणगान
Conclusion:

श्रद्धालु एवं पर्यटक भी उठाते हैं इस भजन कीर्तन का आनंद पहाड़ी और पंजाबी भजनों से सरोवर होता है कार्यक्रम

माता श्री नैना देवी के दरबार में आजकल ठंड के मौसम में जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या कम है वहीं पर रात के समय मां के मंदिर में होमगार्ड के जवानों महिला कर्मियों और एक सर्विसमैन फौजी माताजी का खूब गुणगान करते हैं शाम के समय 7:00 बजे कार्यक्रम शुरू होता है और रात्रि 9:00 बजे तक यह कार्यक्रम चलता है जिसमें माता जी के पंजाबी और पहाड़ी भजनों का गुणगान किया जाता है रात के समय जो भी श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचते हैं वह भी इस भजन कीर्तन में भाग लेते हैं और यह मधुर संगीत श्रद्धालुओं को व स्थानीय लोगों के लिए काफी मन को लुभाता है महिला होमगार्ड कर्मी का कहना है कि ड्यूटी के बाद हर रोज गौ माता का गुणगान करते हैं इससे जहां पर माता जी की असीम कृपा हर पर बनी रहती है वहीं पर बाहर प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु भी पहाड़ी भजनों को खूब पसंद करते हैं

बाइट महिला होमगार्ड

बाइट होम गार्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.