ETV Bharat / state

बिलासपुर बस अड्डे का जल्द होगा कायाकल्प, इस दिन निरीक्षण करने पहुंचेगी BSMD की टीम

बिलासपुर बस अड्डे का प्रारूप बदलने जा रहा है. शनिवार को बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण करने के लिए बीएसएमडी यानि बस स्टैंड मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट ऑथोयोरिटी की टीम पहुंचेगी. यह टीम शनिवार सुबह के समय बिलासपुर बस अड्डे पर आएगी.

Bilaspur Bus Stand
बिलासपुर बस अड्डा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:43 PM IST

बिलासपुर: आखिरकार लंबे अंतराल के बाद बिलासपुर बस अड्डे का प्रारूप बदलने जा रहा है. शनिवार को बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण करने के लिए बीएसएमडी यानि बस स्टैंड मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट ऑथॉरिटी की टीम पहुंचेगी. यह टीम शनिवार सुबह के समय बिलासपुर बस अड्डे पर आएगी. इसके बाद पूरे परिसर का निरीक्षण किया जाएगा.

साथ ही इस अड्डे को आधुनिक तकनीक से लैस बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, खास बात यह भी रहेगी कि शनिवार को ही इस बस अड्डे की ड्राइंग भी बनकर पहुंच जाएगी. इसके बाद इस पर पूरी चर्चा करने के बाद फाइल को अप्रूवल के लिए शिमला निदेशालय भेजा जाएगा. शिमला से अंतिम मुहर लगने के बाद बिलासपुर बस अड्डे का काम शुरू हो जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी देते हुए बिलासपुर आरएम किशोरी लाल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में नए अड्डे को लेकर घोषणा की थी. इसके चलते यहां के लोगों को नया बस अड्डा सुविधा मुहैया करवाने की कवायद शुरू हुई है. नए बस अड्डा में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, इसके बाद बस स्टॉप और ऊपरी मंजिल पर एचआरटीसी ऑफिस होगा.

बकायदा इसके लिए मैप भी तैयार कर लिया गया है. इसके तहत नए बस अड्डे का निर्माण होगा. हालांकि, बस अड्डा के पास पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है, लेकिन पुरानी बिल्डिंग बस अड्डा के बीचों-बीच होने के चलते इसका सदुपयोग भी नहीं हो पा रहा है.

वहीं, लोगों की भी लंबे समय से डिमांड रही है कि यहां पर नए बस अड्डे का निर्माण किया जाए. इसके चलते अब बिलासपुर के लोगों को जल्द ही नया बस अड्डा मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि बिलासपुर बस अड्डा पर न केवल जिला बल्कि प्रदेश भर के अलावा अन्य बाहरी राज्यों की बसें भी पहुंचती हैं. यहां तक की कई बार बाहरी राज्यों से आने वाली बसें बस अड्डा में पहुंचे बिना ही एनएच से ही चली जाती हैं, जिसका खामियाजा कई बार लोगों को भुगतना पड़ता है.

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर बस अड्डा करीब साढ़े चार बीघा जमीन पर स्थित है. ये वर्ष 1956 में बना था. करीब आठ दशक से यह बस अड्डा लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहा है. हालांकि, जिस समय यहां पर बस अड्डे का निर्माण किया गया उस समय बसों की संख्या नाम मात्र ही थी. इसके चलते समय बीत गया, लेकिन बस अड्डा का ग्राफ बढ़ नहीं पाया.

वहीं, जिला में बसों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहा. आधुनिकता के इस दौर में यहां पर भी आधुनिक बस अड्डा की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: बरसात में बरतें विशेष सावधानी, सांप के काटने पर तुरंत करें ये उपाय

बिलासपुर: आखिरकार लंबे अंतराल के बाद बिलासपुर बस अड्डे का प्रारूप बदलने जा रहा है. शनिवार को बिलासपुर बस अड्डे का निरीक्षण करने के लिए बीएसएमडी यानि बस स्टैंड मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट ऑथॉरिटी की टीम पहुंचेगी. यह टीम शनिवार सुबह के समय बिलासपुर बस अड्डे पर आएगी. इसके बाद पूरे परिसर का निरीक्षण किया जाएगा.

साथ ही इस अड्डे को आधुनिक तकनीक से लैस बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी. वहीं, खास बात यह भी रहेगी कि शनिवार को ही इस बस अड्डे की ड्राइंग भी बनकर पहुंच जाएगी. इसके बाद इस पर पूरी चर्चा करने के बाद फाइल को अप्रूवल के लिए शिमला निदेशालय भेजा जाएगा. शिमला से अंतिम मुहर लगने के बाद बिलासपुर बस अड्डे का काम शुरू हो जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

जानकारी देते हुए बिलासपुर आरएम किशोरी लाल यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में नए अड्डे को लेकर घोषणा की थी. इसके चलते यहां के लोगों को नया बस अड्डा सुविधा मुहैया करवाने की कवायद शुरू हुई है. नए बस अड्डा में ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग, इसके बाद बस स्टॉप और ऊपरी मंजिल पर एचआरटीसी ऑफिस होगा.

बकायदा इसके लिए मैप भी तैयार कर लिया गया है. इसके तहत नए बस अड्डे का निर्माण होगा. हालांकि, बस अड्डा के पास पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध है, लेकिन पुरानी बिल्डिंग बस अड्डा के बीचों-बीच होने के चलते इसका सदुपयोग भी नहीं हो पा रहा है.

वहीं, लोगों की भी लंबे समय से डिमांड रही है कि यहां पर नए बस अड्डे का निर्माण किया जाए. इसके चलते अब बिलासपुर के लोगों को जल्द ही नया बस अड्डा मिलने की उम्मीद है.

बता दें कि बिलासपुर बस अड्डा पर न केवल जिला बल्कि प्रदेश भर के अलावा अन्य बाहरी राज्यों की बसें भी पहुंचती हैं. यहां तक की कई बार बाहरी राज्यों से आने वाली बसें बस अड्डा में पहुंचे बिना ही एनएच से ही चली जाती हैं, जिसका खामियाजा कई बार लोगों को भुगतना पड़ता है.

उल्लेखनीय है कि बिलासपुर बस अड्डा करीब साढ़े चार बीघा जमीन पर स्थित है. ये वर्ष 1956 में बना था. करीब आठ दशक से यह बस अड्डा लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहा है. हालांकि, जिस समय यहां पर बस अड्डे का निर्माण किया गया उस समय बसों की संख्या नाम मात्र ही थी. इसके चलते समय बीत गया, लेकिन बस अड्डा का ग्राफ बढ़ नहीं पाया.

वहीं, जिला में बसों की संख्या में लगातार इजाफा होता रहा. आधुनिकता के इस दौर में यहां पर भी आधुनिक बस अड्डा की आवश्यकता है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: बरसात में बरतें विशेष सावधानी, सांप के काटने पर तुरंत करें ये उपाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.