बिलासपुर: तपोस्थली शाहतलाई में लगे एक महीने के चैत्र मास मेले में स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु बाबा बालक नाथ के दर्शन और
चैत्र मास मेले में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं.
मान्यता है कि मंदिर में दर्शन मात्र से बाबा बालक नाथ अपने भक्तों की हर कामना पूर्ण करते हैं. यही वजह है कि चैत्र मास मेले में मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.
बता दें कि बाबा बालक नाथ के दर्शनों के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इसी बीच उनकी सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. 14 मार्च से शुरू हुए इस मेले में पिछले वर्षों की तुलना श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है, लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि 2 सप्ताह बाद मेले में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाएगी.