बिलासपुर: आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी (Azad Hind Revolutionary Party meeting in Ghumarwin) की बैठक घुमारवीं में सोमवार को हुई, जिसमें पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा व अन्य पादाधिकारी शामिल हुए. मनोहर शर्मा ने बताया पार्टी हिमाचल की सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज की जांच की बात कही थी, लेकिन अभी तक नहीं कराई गई. उन्होंने जांच जल्द कराने की मांग सरकार से की.
मनोहर शर्मा ने कहा कि पार्टी सत्ता में आने के बाद जातिवाद समाप्त कर आरक्षण आर्थिक आधार पर करेगी. इसके अलावा सभी विभागों के कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा .जैसे आंगनबाडी वर्कर, आशा वर्कर, दिशा वर्कर, पुलिस होमगार्ड,एनटीटी टीचर, उपभोक्ता विभाग, सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को भी नियमत कर पेंशन भोगी बनाया जाएगा. नाैकरियों की संख्या बढाई जाएगी चाहे वो सरकारी सतर पर हो या प्राइवेट सतर पर ,क्योंकि हिमाचल का युवा लगातार बेरोजगार होता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में स्वास्थ्य ,शिक्षा, बिजली ,पानी फ्री करेगी जो कि जनता के हित के लिए जरूरी रहेगा.आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी हिमाचल के लिए हमेशा काम करती रहेगी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र एफिडेफिट पर होगा ,ताकि चुनाव के बाद भी जनता के हाथ में पावर रह सके.
ये भी पढ़ें :'आप' ने की मंडी में हुंकार भरने की तैयारी, भाजपा को फायदा या कांग्रेस के कुनबे में सेंधमारी ?