बिलासपुरः जिला के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा खोले गए सभी सातों सेवा केंद्रों के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को आयुष्मान काड़ा और च्यवनप्राश वितरित किया जा रहा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा के सेवा अभियान के तहत श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में सातों सेवा केन्द्रों ने अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं.
उन्होंने कहा कि यह सेवा केंद्र खोलने की शुरूआत माता श्री नैंना देवी के चरणों से की गई है. श्री नैना देवी, चंगर क्षेत्र बसी, स्वारघाट, कोठीपुरा, नमोहल, ब्रह्मपुखर, खारसी में सेवा केंद्र खोले गए हैं. जरूरतमंदों को राशन, दवाइयों या किसी अन्य सुविधा की जरूरत हो तो वह जन सेवा केन्द्रों में सूचित कर सकता है.
उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी क्षेत्र में किसी भी मरीज को किसी प्रकार की दिक्कत हो तो वह सेवा केंद्र में संपर्क कर सकता है. यहां पर कार्यरत कार्यकर्ता हर संभव सहायता उन्हें प्रदान करेंगे, ताकि लोगों को इस महामारी के दौरान राहत मिल सके.
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों को कर रहे सैनिटाइज
रणधीर शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जहां पर ग्रामीण क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में लगे हैं. वहीं, पर युवा मोर्चा की महिलाएं मास्क बनाने में जुटी हैं, ताकि इस महामारी से निपटा जा सके और इसके अलावा स्थानीय ग्रामीणों को मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच 15 मई को होगी जयराम कैबिनेट की बैठक, कर्फ्यू बढ़ाने पर हो सकता है फैसला