ETV Bharat / state

बिलासपुर के जवान का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, अरुणाचल में हार्ट अटैक से हुई थी मौत - देव दत्त की अरुणाचल प्रदेश में हार्ट अटैक से मौत

भराड़ी के दीप्पर गांव के रहने वाले असम राइफल के जवान देवदत्त का गुरुवार को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. देवदत्त की मौत अरुणाचल प्रदेश में हार्ट अटैक से मौत हुई थी.

शहीद हुआ जवान
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 11:32 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 2:45 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की उपतहसील भराड़ी के दीप्पर गांव के रहने वाले देवदत्त का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सैन्य सम्मान के साथ देवदत्त को अंतिम विदाई दी गई.

देवदत्त असम राइफल में सेवारत थे. इन दिनों देवदत्त अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. देवदत्त की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. देवदत्त साल 2004 में असम राइफल में भर्ती हुए थे और 15 सालों से देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे. बेटे की मौत के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है.

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की उपतहसील भराड़ी के दीप्पर गांव के रहने वाले देवदत्त का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सैन्य सम्मान के साथ देवदत्त को अंतिम विदाई दी गई.

देवदत्त असम राइफल में सेवारत थे. इन दिनों देवदत्त अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. देवदत्त की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. देवदत्त साल 2004 में असम राइफल में भर्ती हुए थे और 15 सालों से देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे. बेटे की मौत के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है.

Intro:बिलासपुर जिला के भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हटवाड़ के गाँव दीपर के रहने वाले देव दत्त बेच नंबर G/5009053 RFN(GD)राइफल जी डी आसाम में भर्ती थे ।
देव दत 2004 में भर्ती हुए थे । इनको भर्ती हुए लगभग पंद्रह साल हो गए है ।इनकी पहली पोस्टिंग आसाम में हुई थी ।अभी यह अरुणाचल में अपनी सेवाएं दे रहे थे ,शिलॉग लेके डाक लेके गए हुए वही पे इन्हें ह्रदय घात होने के कारण इनकी मृत्यु हो गयी ।

देव दत्त के रिश्ते में चाचा व मौसा हंस राज ने बताया कि उनके भतीजे की परवरिश उनकी माता के देहांत व पिता की गुमशुदगी के बाद उन्ही ने की है की देव दत्त को पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण उन्ही ने किया है ।

देव दत्त के अकस्मात निधन होने के कारण उनके परिजनों और इलाके में शोक की लहर फैल गयी है ,शहीद देवदत्त अपने पीछे दो बहनें छोड़ गया है , देवदत्त की शादी छः वर्ष पहले घुमारवीं के ग्लासी गावँ में हुई थी जो घर वालो की मर्जी के खिलाफ हुई थी अतः उसकी पत्नी का अपने ससुराल में आना जाना नाम मात्र था ,यह जानकारी देवदत्त के मौसा हंसराज ने दी।उनकी अंतिम विदाई पर पूरा गावँ गमगीन हो गया ।श्मशान घाट पर सेना अधिकारियों ने सलामी दी व वहाँ पर भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे गूंज उठे।
Body:EmgConclusion:बिलासपुर जिला के भराड़ी उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हटवाड़ के गाँव दीपर के रहने वाले देव दत्त बेच नंबर G/5009053 RFN(GD)राइफल जी डी आसाम में भर्ती थे ।
देव दत 2004 में भर्ती हुए थे । इनको भर्ती हुए लगभग पंद्रह साल हो गए है ।इनकी पहली पोस्टिंग आसाम में हुई थी ।अभी यह अरुणाचल में अपनी सेवाएं दे रहे थे ,शिलॉग लेके डाक लेके गए हुए वही पे इन्हें ह्रदय घात होने के कारण इनकी मृत्यु हो गयी ।

देव दत्त के रिश्ते में चाचा व मौसा हंस राज ने बताया कि उनके भतीजे की परवरिश उनकी माता के देहांत व पिता की गुमशुदगी के बाद उन्ही ने की है की देव दत्त को पढ़ाई लिखाई और पालन पोषण उन्ही ने किया है ।

देव दत्त के अकस्मात निधन होने के कारण उनके परिजनों और इलाके में शोक की लहर फैल गयी है ,शहीद देवदत्त अपने पीछे दो बहनें छोड़ गया है , देवदत्त की शादी छः वर्ष पहले घुमारवीं के ग्लासी गावँ में हुई थी जो घर वालो की मर्जी के खिलाफ हुई थी अतः उसकी पत्नी का अपने ससुराल में आना जाना नाम मात्र था ,यह जानकारी देवदत्त के मौसा हंसराज ने दी।उनकी अंतिम विदाई पर पूरा गावँ गमगीन हो गया ।श्मशान घाट पर सेना अधिकारियों ने सलामी दी व वहाँ पर भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे गूंज उठे।
Last Updated : Oct 18, 2019, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.