बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला की उपतहसील भराड़ी के दीप्पर गांव के रहने वाले देवदत्त का गुरुवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. सैन्य सम्मान के साथ देवदत्त को अंतिम विदाई दी गई.
देवदत्त असम राइफल में सेवारत थे. इन दिनों देवदत्त अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे. ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. देवदत्त की मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम पसर गया. देवदत्त साल 2004 में असम राइफल में भर्ती हुए थे और 15 सालों से देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे. बेटे की मौत के बाद परिवार और गांव में शोक की लहर है.