ETV Bharat / state

सेना की साइकिल रैली का बिलासपुर के सुप्रसिद्ध मार्कंडेय मंदिर में स्वागत - army recruitment in himachal

बिलासपुर के सुप्रसिद्ध मार्कंडेय मंदिर में सेना की साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत (Army cycle rally in Markandeya temple of Bilaspur) किया गया. सोमवार को ऋषि मार्कंडेय पूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला ने मार्कंडेय पहुंच कर इन सैनिकों के साथ मुलाकात कर उनका स्वागत किया, साथ ही अपनी सेना की पुरानी यादें भी ताजा कीं. इस रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे कैप्टन देपेंद्र नन्दल ने बताया कि बिलासपुर में आने का उनका मुख्य उद्देश्य जरनल जोरावर सिंह को उनकी 236वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना है.

famous Markandeya temple of Bilaspur
बिलासपुर के सुप्रसिद्ध मार्कंडेय मंदिर में सेना की साइकिल रैली का स्वागत.
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 5:59 PM IST

बिलासपुर: भारतीय सेना की 12 जैक राइफल द्वारा जनरल जोरावर सिंह की 236वीं जयंती समारोह के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को सेना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली है. यह रैली रविवार रात को मार्कंडेय मंदिर (Army cycle rally in Markandeya temple of Bilaspur) पहुंची, जहां पर स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों का भव्य स्वागत किया. सोमवार को ऋषि मार्कंडेय पूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला ने मार्कंडेय (famous Markandeya temple of Bilaspur) पहुंच कर इन सैनिकों के साथ मुलाकात कर जहां इनका स्वागत किया वहीं अपनी सेना की पुरानी यादें ताजा की.

पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इन जवानों की हौसला अफजाई की. ऋषि मार्कंडेय पूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला के अध्यक्ष कैप्टन सुरेन्द्र राणा ने बताया कि भारतीय सेना की 12 जैक राइफल द्वारा यह साइकिल रैली निकाली गई है, जो 9 मार्च को योल कैंट से शुरू हुई थी और चंडी मंदिर में इसका समापन होगा. 35 दिनों की इस साइकिल रैली के दौरान यह जवान 700 किमी का सफर तय करेंगे और यह साइकिल रैली करछम तक चलेगी, जिसके बाद छितकुल तक का 170 किमी का सफर यह जवान ट्रैकिंग के द्वारा पूरा करेंगे. इसके बाद चाइना बॉडर तक सफर तय करने के बाद यह रैली चंडी मंदिर तक जाएगी.

इस रैली में 18 जवान भाग ले रहे हैं. इस रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे कैप्टन देपेंद्र नन्दल ने बताया कि बिलासपुर में आने का उनका मुख्य उद्देश्य जरनल जोरावर सिंह को उनकी 236वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना है. इस रैली के माध्यम से सभी लोगों को जरनल जोरावर सिंह के बहुदरी से अवगत करवाया जा रहा है और युवाओं को सेना में भर्ती (army recruitment in himachal) होने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पूर्व सैनिकों के लिए पूर्व सैनिक पॉकेट पेंशन बुक उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसमें लेटेस्ट पॉलिसी के बारे में बताया गया है. मार्कंडेय में स्वागत समारोह में ऋषि मार्कंडेय भूतपूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला के महासचिव सूबेदार जोगिन्द्र पाल, कोषाध्यक्ष सूबेदार कृष्ण दत्त, सलाहकार हवालदार कृष्ण कुमार, नायब सूबेदार रोशन लाल सहित कई लोगों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा

बिलासपुर: भारतीय सेना की 12 जैक राइफल द्वारा जनरल जोरावर सिंह की 236वीं जयंती समारोह के अवसर पर प्रदेश के युवाओं को सेना के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली है. यह रैली रविवार रात को मार्कंडेय मंदिर (Army cycle rally in Markandeya temple of Bilaspur) पहुंची, जहां पर स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों का भव्य स्वागत किया. सोमवार को ऋषि मार्कंडेय पूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला ने मार्कंडेय (famous Markandeya temple of Bilaspur) पहुंच कर इन सैनिकों के साथ मुलाकात कर जहां इनका स्वागत किया वहीं अपनी सेना की पुरानी यादें ताजा की.

पूर्व सैनिकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए इन जवानों की हौसला अफजाई की. ऋषि मार्कंडेय पूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला के अध्यक्ष कैप्टन सुरेन्द्र राणा ने बताया कि भारतीय सेना की 12 जैक राइफल द्वारा यह साइकिल रैली निकाली गई है, जो 9 मार्च को योल कैंट से शुरू हुई थी और चंडी मंदिर में इसका समापन होगा. 35 दिनों की इस साइकिल रैली के दौरान यह जवान 700 किमी का सफर तय करेंगे और यह साइकिल रैली करछम तक चलेगी, जिसके बाद छितकुल तक का 170 किमी का सफर यह जवान ट्रैकिंग के द्वारा पूरा करेंगे. इसके बाद चाइना बॉडर तक सफर तय करने के बाद यह रैली चंडी मंदिर तक जाएगी.

इस रैली में 18 जवान भाग ले रहे हैं. इस रैली का प्रतिनिधित्व कर रहे कैप्टन देपेंद्र नन्दल ने बताया कि बिलासपुर में आने का उनका मुख्य उद्देश्य जरनल जोरावर सिंह को उनकी 236वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करना है. इस रैली के माध्यम से सभी लोगों को जरनल जोरावर सिंह के बहुदरी से अवगत करवाया जा रहा है और युवाओं को सेना में भर्ती (army recruitment in himachal) होने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

पूर्व सैनिकों के लिए पूर्व सैनिक पॉकेट पेंशन बुक उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसमें लेटेस्ट पॉलिसी के बारे में बताया गया है. मार्कंडेय में स्वागत समारोह में ऋषि मार्कंडेय भूतपूर्व सैनिक परिवहन एवं कल्याण सभा जुखाला के महासचिव सूबेदार जोगिन्द्र पाल, कोषाध्यक्ष सूबेदार कृष्ण दत्त, सलाहकार हवालदार कृष्ण कुमार, नायब सूबेदार रोशन लाल सहित कई लोगों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: जयराम सरकार नियुक्त करेगी मीडिया कोऑर्डिनेटर, विधायकों का डीए 7500 तक बढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.