ETV Bharat / state

हिमकेयर बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने की तिथि बढ़ी, 31 मार्च कर सकते हैं आवेदन - आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 20 हजार परिवार

हिमकेयर स्वास्थ्य योजना आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई है. इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज सरकार द्वारा चुनिंदा अस्तालों में निशुल्क किया जाता है.हिमकेयर बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक चलेगी. आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया तार लगारूप से जारी है.

himcare-insurance-plan-
हिमकेयर स्वास्थ्य योजना
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 8:09 PM IST

बिलासपुरः मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार की हिमकेयर बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक चलेगी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया लगातार रूप से जारी है.

उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को 5 लाख रुपये वार्षिक निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिलती हैं. परिवार के 5 सदस्यों के अलावा अगर कोई सदस्य हैं तो शेष सदस्यों का अलग से कार्ड बनेगा. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 20 हजार परिवारों ने अपने कार्ड बनावा लिए है और लगभग 6 हजार परिवारों के कार्ड बनने शेष है.

सीएमओ ने दी जानकारी

सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 28 हजार से अधिक कार्ड इस योजना के अंतर्गत बनाए जा चुके हैं तथा अब तक 3 हजार से ज्यादा पात्र लोग इसका लाभ ले चुके हैं. इस योजना के तहत 1650 उपचार प्रक्रियाएं कवर की जा रही हैं. जिसमें डे-केयर शल्य क्रिया भी शामिल है. इसके अंतर्गत पात्र व्यक्ति लोक मित्र केंद्रों व निजी साइवर कैफे में 50 रुपये प्रति कार्ड के शुल्क पर अपना कार्ड बनावा सकते हैं या प्रार्थी स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नहीं लिया जाएगा प्रीमियम

उन्होंने बताया कि जिन परिवारों ने अपना कार्ड किसी कारण वश नवीनीकरण नहीं करवाया है. वे भी अपना कार्ड 31 मार्च तक अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें सरकार द्वारा तय की गई है.

गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल परिवार, रेहड़ी-फहड़ी वाले पंजीकृत परिवार जो आयुष्मान भारत योजना में नहीं है और मनरेगा के अंतर्गत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, उनसे प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है.

1000 रुपये होगा वार्षिक प्रीमियम

इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे-मील कार्यकर्ता, दिहाडीदार सरकारी, स्वायतः संस्थानो, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी, अंशाकालिक कार्यकर्ता सरकारी, स्वायतः संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी सरकारी, स्वायतः संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रुपए वार्षिक और उपरोक्त के अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है, केवल 1000 रुपये वार्षिक प्रीमियम अदा कर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठा सकता है.

निर्धारित प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन होगा

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लोकमित्र केंद्र या काॅमन सर्विस सेंटर में नामांकन करने और दस्तावेजो को अपलोड करने के लिए सभी श्रेणियों के लाभार्थियों से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

आवेदक को वेबसाइट पर राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करवा कर और निर्धारित प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करवाना होगा. लाभार्थी प्रदेश में हिम केयर के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में जाकर इलाज करवा सकते हैं. सभी परिवार जो आयुषमान भारत योजना मे कवर नहीं है या सरकारी कर्मचारी अथवा सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है वे इस योजना के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी किसान मोर्चा: राकेश शर्मा

बिलासपुरः मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार की हिमकेयर बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने की प्रक्रिया 1 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक चलेगी. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण की प्रक्रिया लगातार रूप से जारी है.

उन्होंने कहा कि हिमकेयर योजना के अन्तर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को 5 लाख रुपये वार्षिक निःशुल्क ईलाज की सुविधा मिलती हैं. परिवार के 5 सदस्यों के अलावा अगर कोई सदस्य हैं तो शेष सदस्यों का अलग से कार्ड बनेगा. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग 20 हजार परिवारों ने अपने कार्ड बनावा लिए है और लगभग 6 हजार परिवारों के कार्ड बनने शेष है.

सीएमओ ने दी जानकारी

सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 28 हजार से अधिक कार्ड इस योजना के अंतर्गत बनाए जा चुके हैं तथा अब तक 3 हजार से ज्यादा पात्र लोग इसका लाभ ले चुके हैं. इस योजना के तहत 1650 उपचार प्रक्रियाएं कवर की जा रही हैं. जिसमें डे-केयर शल्य क्रिया भी शामिल है. इसके अंतर्गत पात्र व्यक्ति लोक मित्र केंद्रों व निजी साइवर कैफे में 50 रुपये प्रति कार्ड के शुल्क पर अपना कार्ड बनावा सकते हैं या प्रार्थी स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नहीं लिया जाएगा प्रीमियम

उन्होंने बताया कि जिन परिवारों ने अपना कार्ड किसी कारण वश नवीनीकरण नहीं करवाया है. वे भी अपना कार्ड 31 मार्च तक अपने कार्ड का नवीनीकरण करवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत श्रेणियों को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम की दरें सरकार द्वारा तय की गई है.

गरीबी रेखा से नीचे बीपीएल परिवार, रेहड़ी-फहड़ी वाले पंजीकृत परिवार जो आयुष्मान भारत योजना में नहीं है और मनरेगा के अंतर्गत जिन्होंने पिछले वर्ष 50 दिन या उससे अधिक कार्य किया है, उनसे प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है.

1000 रुपये होगा वार्षिक प्रीमियम

इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष की आयु से अधिक वरिष्ठ नागरिक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड-डे-मील कार्यकर्ता, दिहाडीदार सरकारी, स्वायतः संस्थानो, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी, अंशाकालिक कार्यकर्ता सरकारी, स्वायतः संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी, अनुबंध कर्मचारी सरकारी, स्वायतः संस्थानों, सोसायटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी और आउटसोर्स कर्मचारी से केवल 365 रुपए वार्षिक और उपरोक्त के अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है, केवल 1000 रुपये वार्षिक प्रीमियम अदा कर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठा सकता है.

निर्धारित प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन होगा

उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत लोकमित्र केंद्र या काॅमन सर्विस सेंटर में नामांकन करने और दस्तावेजो को अपलोड करने के लिए सभी श्रेणियों के लाभार्थियों से प्रीमियम के अतिरिक्त 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.

आवेदक को वेबसाइट पर राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और श्रेणी प्रमाण पत्र अपलोड करवा कर और निर्धारित प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन करवाना होगा. लाभार्थी प्रदेश में हिम केयर के अंतर्गत पंजीकृत अस्पतालों में जाकर इलाज करवा सकते हैं. सभी परिवार जो आयुषमान भारत योजना मे कवर नहीं है या सरकारी कर्मचारी अथवा सेवानिवृत कर्मचारी नहीं है वे इस योजना के पात्र हैं.

ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर जागरूकता अभियान चलाएगी बीजेपी किसान मोर्चा: राकेश शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.