बिलासपुर: हिमाचल सरकार ने अब सप्ताह में दो बार प्रदेश भर में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के आदेश जारी कर दिए है. लॉकडाउन से अनलॉक प्रक्रिया शुरू होने के बाद राज्य में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी केंद्र अब हफ्ते में दो दिन खुलेंगे. इसके लिए निदेशालय से सभी जिलों को आदेश जारी हो चुके हैं.
इसके तहत सोमवार और वीरवार को आंगनबाड़ी केंद्र खुला करेंगे और कार्यकर्ताओं को केंद्रों की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही पोषाहार सहित अन्य रिकॉर्ड मैंटेन करना होगा. सप्ताह में दो दिन आंगनबाडी केंद्र खुलने पर बच्चे नहीं आएंगे. इसमें सिर्फ वर्कर्ज ही आया करेंगे. साथ ही सारे रिकॉर्ड व पोषाहार की देखभाल कर सकें.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार काफी जगह खराब हो गया. पोषाहार की सही देखरेख न होने के चलते सरकार को काफी नुकसान भी पहुंचा है, जिसके चलते अब फैसला लिया गया कि सप्ताह में सोमवार व वीरवार को आंगनबाड़ी केंद्र खुला करेंगे.
बाल विकास अधिकारी बिलासपुर सदर नीलम टाडू ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में हर महीने किसी न किसी थीम पर आधारित चार्ट लगाए जाएंगे, जिसके जरिए संबंधित थीम पर आधारित जागरूकता संदेश जन जन तक पहुंचेगा. साथ ही जिन केंद्रों में जगह है वहां पर परिसर में प्लांटेशन की जाएगी. इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जबावदेही तय की गई है. वहीं, हर हफ्ते थीम के आधार पर चार्ट भी तैयार किए जाएंगे. साथ ही निर्धारित थीम पर चार्ट भी तैयार करने होंगे.
ये भी पढ़ें: AIIMS निर्माण कार्य में काम कर रहे बाहरी राज्यों से आए मजदूर नहीं हो रहे क्वारंटाइन, ग्रामीण परेशान