ETV Bharat / state

एम्स के विशेषज्ञों ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का किया दौरा, उपकरणों की व्यवस्था को लेकर दिए सुझाव

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 4:21 PM IST

क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का एम्स के विशेषज्ञों ने दौरा किया है, जिसमें वह अपनी यहां व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ चर्चा की है. बिलासपुर एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर रिक्वायरमेंट भेज दी गई है. उस ओर से व्यवस्था होते ही ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए एम्स और बिलासपुर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आपस में समन्वय के साथ कार्य करेगी.

aiims-experts-visited-regional-hospital-bilaspur
aiims-experts-visited-regional-hospital-bilaspur

बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का एम्स के विशेषज्ञों ने दौरा किया है, जिसमें वह अपनी यहां व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ चर्चा की है. इस बाबत एम्स की टीम ने विजिट किया है और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवाओं के साथ ही अन्य उपकरणों की व्यवस्था शीघ्र अतिशीघ्र करने के लिए सुझाव दिए.

निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर भेजी थी रिक्वायरमेंट

बिलासपुर एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर रिक्वायरमेंट भेज दी गई है. उस ओर से व्यवस्था होते ही ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए एम्स व बिलासपुर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आपस में समन्वय के साथ कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है और एम्स के रेडियोलॉजिस्ट हफ्ते में 2 दिन सोमवार व शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड करने के लिए ड्यूटी पर रहेंगे. इसके साथ ही मंगलवार को ईएनटी और आंखों के विशेषज्ञ मरीजों का चेकअप करेंगे. इस बाबत ड्यूटी रोस्टर बनाया जा चुका है.

वीडियो.

ब्लैक फंगस से निपटने के लिए की जा रही तैयारी

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आने वाले समय में एम्स में तमाम सहूलियतों के साथ इलाज शुरू होगा तो उस दौरान गंभीर बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए एम्स रेफर किया जाएगा. डाॅ. भारद्वाज के अनुसार ब्लैक फंगस के मामलों से निपटने को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया रद्द, 940 पदों पर हुआ था आवेदन

बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर का एम्स के विशेषज्ञों ने दौरा किया है, जिसमें वह अपनी यहां व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन के साथ चर्चा की है. इस बाबत एम्स की टीम ने विजिट किया है और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवाओं के साथ ही अन्य उपकरणों की व्यवस्था शीघ्र अतिशीघ्र करने के लिए सुझाव दिए.

निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर भेजी थी रिक्वायरमेंट

बिलासपुर एमएस डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि टीम की रिपोर्ट के आधार पर निदेशक स्वास्थ्य को पत्र लिखकर रिक्वायरमेंट भेज दी गई है. उस ओर से व्यवस्था होते ही ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए एम्स व बिलासपुर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम आपस में समन्वय के साथ कार्य करेगी. उन्होंने बताया कि अब अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध है और एम्स के रेडियोलॉजिस्ट हफ्ते में 2 दिन सोमवार व शुक्रवार को अल्ट्रासाउंड करने के लिए ड्यूटी पर रहेंगे. इसके साथ ही मंगलवार को ईएनटी और आंखों के विशेषज्ञ मरीजों का चेकअप करेंगे. इस बाबत ड्यूटी रोस्टर बनाया जा चुका है.

वीडियो.

ब्लैक फंगस से निपटने के लिए की जा रही तैयारी

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि आने वाले समय में एम्स में तमाम सहूलियतों के साथ इलाज शुरू होगा तो उस दौरान गंभीर बीमारियों के मरीजों को इलाज के लिए एम्स रेफर किया जाएगा. डाॅ. भारद्वाज के अनुसार ब्लैक फंगस के मामलों से निपटने को लेकर भी तैयारियां की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: हिमाचल: कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया रद्द, 940 पदों पर हुआ था आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.