बिलासपुर: लॉकडाउन के चलते सरकारी स्कूलों में कम एडमिशन होने के बाद शिक्षा विभाग ने एडमिशन की तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी है. जिला बिलासपुर में पहले करीब 30 प्रतिशत एडमिशन ऑन रिकॉर्ड हुई थी, इसके बाद बच्चों के अभिभावक लगातार एडमिशन के लिए संपर्क कर रहे थे. इसके बाद एडमिशन की तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई.
बिलासपुर में 110 सीनियर सैकेंडरी, 54 हाई, 587 प्राइमरी व 95 मिडल स्कूल हैं. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन स्टडी के लिए हायर में 80 प्रतिशत व एलीमेंट्री में 84 प्रतिशत बच्चे जुड़े हुए थे. वहीं, अभी तक स्कूलों को खोलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन निदेशालय से जिला के सभी स्कूलों को सेनिटाइज करने के निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके लिए फंड की व्यवस्था एसएसए ग्रांट से की जाएगी.
कार्यकारी उच्च शिक्षा उपनिदेशक सुदर्शन कुमार ने बताया कि अभी तक स्कूलों को खोलने के लिए कोई निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन स्कूलों में एडमिशन जारी है और स्कूलों को सेनिटाइज करने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से लगभग 3 महीने से अधिक समय से सभी सरकारी व निजी स्कूल बंद हैं.
ऐसे में शिक्षा विभाग ऑनलाइन एजुकेशन छात्रों को दे रहा है. ऑनलाइन एजुकेशन कारगार भी साबित हो रही है. हालांकि कुछ स्थानों में नेटवर्क प्रोब्लम होने की वजह से बच्चे ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के साथ नहीं जुड़ सकें हैं, लेकिन शिक्षा विभाग बच्चों को घर बैठे पढ़ाई करवाने का हर संभव प्रयास किया है.
अभी प्रदेश में स्कूल खुलने की स्थिति साफ नहीं हो पाई है, लेकिन शिक्षा विभाग स्कूलों को खोलने के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है और सरकारी स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया आंरभ कर दी गई है.