बिलासपुर: कंदरौर में टैक्सी चालक की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को कोर्ट ने एक बार फिर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तेजधार चाकू को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस इस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है. हत्या में शामिल आरोपी पुलिस की पूछताछ में कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर भी सबूत ढूंढने का प्रयास किया है. डीएसपी हैडक्वार्टर संजय शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में संलिप्त आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि सभी आरोपियों ने सोलन से चिंतपूर्णी जाने के लिए किराए पर टैक्सी ली थी. बिलासपुर के कंदरौर में पहुंचते ही चारों आरोपियों ने टैक्सी ड्राइवर पर तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. टैक्सी चालक ने सामने से आ रहे ट्रक को रोककर मदद मांगी थी. ट्रक ड्राइवर ने टैक्सी चालक हरीश को अस्पताल पहुंचाया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.
आरोपी टैक्सी ड्राइवर हरीश की हत्या करने के बाद मौके से कार लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने इसकी सूचना संबधित राज्यों की पुलिस को भी दी, लेकिन बड़ी ही चालाकी से ये आरोपी हिमाच-पंजाब के बॉर्डर को क्रॉस कर हरियाणा के सोनीपत्त पहुंच गए, लेकिन हरियाणा पुलिस ने हिमाचल पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया था.
पुलिस ने इस मामले चार लोगों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा था. पुलिस की जांच में सामने आया कि पांचवे व्यक्ति ने आरोपियों से दिल्ली जाने के लिए लिफ्ट ली थी. आरोपियों ने इसे भी मारने की प्लानिंग शुरू कर दी थी. हालांकि बाद में पांचवें व्यक्ति को पुलिस ने हत्या में शामिल होने के सबूत ना मिलने पर छोड़ दिया था.
पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि चार आरोपियों में शामिल एक 19 साल के आरोपी साहिल पर हरियाणा में पहले से ही रेप केस का मामला दर्ज है.