ETV Bharat / state

फरार आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने बद्दी से दबोचा, देसी कट्टा और 5 कारतूस भी किए बरामद

घुमारवीं बाजार में कपड़ों की दुकान में 18 नवंबर को हुई मारपीट मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से देसी कट्टा और पांच कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं

accused arrested in baddi
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 4:00 AM IST

बिलासपुर: घुमारवीं बाजार में कपड़ों की दुकान में 18 नवंबर को हुई मारपीट मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मारपीट मामले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. दरअसल मामले के तीन आरोपियों में से दो को पहले ही बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी फरार था जिसे रविवार को पुलिस ने बद्दी से गिरफ्तार किया है.

accused arrested in baddi
accused arrested in baddi
क्या था पूरा मामलाशिकायतकर्ता प्रशांत धर्माणी ने घटना के बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि तीन लड़कों ने उसके ऊपर डंडे और रॉड के साथ जानलेवा हमला किया था. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन कुछ समय बाद आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन मामले का तीसरा आरोपी सौरभ पटियाल ऊर्फ फांदी फरार था जिसे रविवार को बद्दी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शिकायत के बाद से ही फरार आरोपी का मोबाइल लोकेशन पर लगा रखा था, लेकिन वह अपने ठीकाने बदलता रहता था.डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़ाई झगड़े के समय मौजूद हथियार जिनमें एक देसी कट्टा और पांच कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस फिलहाल आगामी कार्रवाई में जुट गई है.

बिलासपुर: घुमारवीं बाजार में कपड़ों की दुकान में 18 नवंबर को हुई मारपीट मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मारपीट मामले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था. दरअसल मामले के तीन आरोपियों में से दो को पहले ही बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी फरार था जिसे रविवार को पुलिस ने बद्दी से गिरफ्तार किया है.

accused arrested in baddi
accused arrested in baddi
क्या था पूरा मामलाशिकायतकर्ता प्रशांत धर्माणी ने घटना के बाद पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया था कि तीन लड़कों ने उसके ऊपर डंडे और रॉड के साथ जानलेवा हमला किया था. मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था, लेकिन कुछ समय बाद आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई, लेकिन मामले का तीसरा आरोपी सौरभ पटियाल ऊर्फ फांदी फरार था जिसे रविवार को बद्दी से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शिकायत के बाद से ही फरार आरोपी का मोबाइल लोकेशन पर लगा रखा था, लेकिन वह अपने ठीकाने बदलता रहता था.डीएसपी राजेंद्र कुमार जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़ाई झगड़े के समय मौजूद हथियार जिनमें एक देसी कट्टा और पांच कारतूस भी बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस फिलहाल आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
मुख्यमंत्री  जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में  हुई कैबिनेट की बैठक में कांगड़ा जिले के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के इंदौरा में जसवान-प्रागपुर विधान सभा क्षेत्र के कोटला बेहार में HPPWD के नए विभाग खोलने और नए PWD बनाने का निर्णय लिया गया। बिलासपुर जिले के जन्धौता में, मंडी जिले के पंगना में और सिरमौर जिले के बोगधार में उप-डिवीजनों के साथ-साथ इन नए बनाए गए डिवीजनों और सब डिवीजनों के निर्माण के लिए आवश्यक पदों को भरने के लिए क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए।
1 अप्रैल, 2019 से स्कूल प्रबंधन समिति नीति के तहत नियुक्त शिक्षकों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने के लिए कैबिनेट द्वारा नोड भी रखा गया, जिससे 2635 एसएमसी शिक्षकों को लाभ होगा।
इसने प्राथमिक और उच्च शिक्षा विभागों में रु। से अंशकालिक जल वाहकों के मानदेय में वृद्धि करने का भी निर्णय लिया। 2200 से रु। 1 अप्रैल, 2019 से 2400 प्रति माह। इस फैसले से 2268 पार्ट टाइम कॉन्ट्रैक्ट वाटर कैरियर को राहत मिलेगी।
मंत्रिमंडल ने स्कूलों में मिड डे मील योजना के तहत लगे रसोइया-सह-सहायकों के मानदेय को मौजूदा रु। से बढ़ाने की स्वीकृति दी। 1800 से रु। 1 अप्रैल, 2019 से दस शैक्षणिक महीनों के लिए 2000 प्रति माह। इस फैसले से राज्य में काम करने वाले 21750 कुक सह सहायकों को लाभ मिलेगा।
मंत्रिमंडल ने कृति चक्र विजेताओं की वार्षिक राशि को मौजूदा रुपये से बढ़ाने का भी फैसला किया। 1.50 लाख से रु। महावीर चक्र के विजेताओं के बराबर 2 लाख।
इसने सिरमौर जिले में पशु औषधालय रोनहाट को विभिन्न श्रेणियों के तीन पदों के सृजन के साथ पशु चिकित्सा अस्पताल में उन्नयन करने के लिए अपनी अनुमति दी।
इसने इस स्टेशन का प्रबंधन करने के लिए कांगड़ा जिले के संसारपुर टेरेस में नया फायर स्टेशन खोलने और विभिन्न श्रेणियों के सात पदों को भरने का भी निर्णय लिया।
मंत्रिमंडल ने मंडी जिले में पुलिस चौकी हतली को पुलिस स्टेशन और सोलन जिले के पुलिस चौकी कुनिहार को पुलिस स्टेशन बनाने और इन स्टेशनों के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 16 पदों को भरने की अनुमति दी।
मंडी जिले के जोगिन्दरनगर में लडभड़ोल में, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब तहसील में सतौन और अंबोया में नए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने के साथ-साथ इन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रबंधन के लिए विभिन्न श्रेणियों के 42 पदों को सृजित करने और निर्माण करने की अपनी सहमति भी दी।
मंत्रिमंडल ने क्षेत्र के फल उत्पादकों की सुविधा के लिए शिमला जिले के विकास खंड ठियोग में बसाधार में बागवानी उप केंद्र खोलने की स्वीकृति दी।
 इसने ऊना जिले के जोल / चौकीमन्नार में नया शिक्षा खंड खोलने की भी सहमति दी और इसे बंगाना और अंब के शिक्षा खंडों से तर्कसंगत बनाया।
सिरमौर जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों बमबीर-बडियार, बारा चकली, घरगांव पलशो और गुसाँ को सरकारी मिडिल स्कूल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल दून डेरिया और कोटला मोलर को मंडी जिले में, सरकारी मिडिल स्कूल, सेरू और गुजरोडर, सरकार में अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया। बिलासपुर जिले में मिडिल स्कूल प्लासला और कांगड़ा जिले के सरकारी मिडिल स्कूल कस्बा कलरी और सरकारी मिडिल स्कूल, कुल्लू जिले के रूजजक और बस्तुरी-द्वितीय में चोपरासा, हाईस्कूलों में सरकारी हाई स्कूल सोयल और कुल्लू जिले में बोशिंग, मंडी में सरकारी हाई स्कूल गलू जिला, गवर्नमेंट हाई स्कूल, कोटला बरोग, छोगी ताली, सदियार और सिरमौर जिले में मुगलवाला करतारपुर, बिलासपुर जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल, मुंडखर, चंबा जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल सुराल, हमीरपुर जिले में गवर्नमेंट हाई स्कूल बडेहर और गवर्नमेंट हाई स्कूल थाना सोलन जिला शासकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.