ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा, अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा घायल - shahtalai

दियोटसिद्ध जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल निजी अस्पताल में चल रहा है घायल श्रद्धालुओं का इलाज

अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 7:55 PM IST

बिलासपुर: गुरुवार को टेंपो में सवार करीब 40 श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालु शाहतलाई से दियोटसिद्ध मंदिर जा रहे थे. इस दौरान चहलैली के पास टेंपो की बॉडी अचानक खुलकर सड़क पर बिखर गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है.

शाहतलाई से दियोटसिद्ध गुफा मंदिर दर्शन के लिए जाते श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की बॉडी खुलकर सड़क में गिरने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए.

अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

जालंधर पंजाब से आए करीब 40 श्रद्धालु शाहतलाई से एक टेंपो 407 में दियोटसिद्ध जा रहे थे. इस दौरान चहलैलीअर्ध मार्ग पर टेंपो की बॉडी अचानक उखड़ कर सड़क पर बिखर गई. जिस वजह से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आ गई.

घायल हुए एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को अन्य वाहनों में निजी अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में मोहित, मंगतराम, ओंकार, सत्या देवी, सर्वजीत, आशु, हरमीत, किशन लाल, चिरंजी सिमरो, हरीश, कुलजीत, सतपाल को चोटें आई हैं, जिनका अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बिलासपुर: गुरुवार को टेंपो में सवार करीब 40 श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया. श्रद्धालु शाहतलाई से दियोटसिद्ध मंदिर जा रहे थे. इस दौरान चहलैली के पास टेंपो की बॉडी अचानक खुलकर सड़क पर बिखर गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर है.

शाहतलाई से दियोटसिद्ध गुफा मंदिर दर्शन के लिए जाते श्रद्धालुओं से भरे टेंपो की बॉडी खुलकर सड़क में गिरने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए.

अचानक टेंपो की बॉडी खुल जाने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल

जालंधर पंजाब से आए करीब 40 श्रद्धालु शाहतलाई से एक टेंपो 407 में दियोटसिद्ध जा रहे थे. इस दौरान चहलैलीअर्ध मार्ग पर टेंपो की बॉडी अचानक उखड़ कर सड़क पर बिखर गई. जिस वजह से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आ गई.

घायल हुए एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को अन्य वाहनों में निजी अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में मोहित, मंगतराम, ओंकार, सत्या देवी, सर्वजीत, आशु, हरमीत, किशन लाल, चिरंजी सिमरो, हरीश, कुलजीत, सतपाल को चोटें आई हैं, जिनका अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Intro:शाहतलाई से दियोटसिद्ध सड़क पर गुफा मंदिर दर्शन के लिए जाते बाबा बालक नाथ श्रद्धालुओं से भरा चलते टेंपो की बॉडी खुलकर सड़क में गिरने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए।
Body:Vishul Conclusion:शाहतलाई से दियोटसिद्ध सड़क पर गुफा मंदिर दर्शन के लिए जाते बाबा बालक नाथ श्रद्धालुओं से भरा चलते टेंपो की बॉडी खुलकर सड़क में गिरने से एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल हुए।


वीरवार को जालंधर पंजाब से आए हुए 40 के करीब श्रद्धालु एक टेंपो में सवार होकर शाहतलाई से दियोटसिद्ध जाते वक्त जंगल चहलैली अर्ध मार्ग मोड़ पर अचानक चल रहे 407 टेंपो की बॉडी उखड़ कर सड़क पर पलट गई जिस कारण सवार श्रद्धालुओं को चोटे आई है।

घायल हुए एक दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं को अन्य गाड़ियों में निजी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है हालांकि हादसे में श्रद्धालुओं के सिर बाजू टांगे व अन्य शरीर पर ही चोटे आई है । हादसे वाली स्थान से आगे अगर टेंपो बॉडी खुलकर पड़ती तो ज्यादा नुकसान हो सकता था

हादसे में मोहित मंगतराम ओंकार सत्या देवी सर्वजीत आशु हरमीत किशन लाल चिरंजी सिमरो हरीश कुलजीत सतपाल इत्यादि को चोटे आई है जिनका अभी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है

पिछले सप्ताह भी बड़गांव के पास टेंपो पलटने से दो दर्जन के करीब श्रद्धालु बुरी तरह घायल हुए थे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.