बिलासपुर: लूहणु इंडोर स्टेडियम में विशेष खिलाड़ियों के लिए आयोजित पांच दिवसीय फ्लोर बॉल कैम्प का समापन हो गया. समापन समारोह में स्पेशल ओलंपिक के उपाध्यक्ष मल्लिका नड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया. समापन समारोह के अंतिम दिन 19 राज्यों के करीब 142 विशेष खिलाड़ियों ने अपने विचार रखे और उन्हें प्रशिक्षण में बताई गई बारीकियों के बारे में चर्चा की गई.
गौरतलब है कि 2021 में स्वीडन में होने जा रही विशेष बच्चों के अंतरराष्ट्रीय शीतकालीन विशेष खेलों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बिलासपुर में आयोजित किया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को फ्लोर बॉल की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया गया.
इस प्रशिक्षण शिविर में आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, केरल और जम्मू-कश्मीर के करीब 142 विशेष खिलाड़ी और 30 कोच भाग ले रहे थे.