बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर खूब धूम देखने को मिली. लोगों के मनोरंजन के लिए कोई बॉलीवुड स्टार या कोई मशहूर गायक नहीं बल्कि दिव्यांग कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
दिव्यांग कलाकारों की कला ने जिंदगी से हार मानकर बैठे करोड़ों लोगों को कठिनाईयों को पार कर बुलंदियों और कामयाबी का मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया. इन कलाकारों का जुनून देख हरकोई जोश से लबरेज हो उठा.
बता दें कि मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर दिल्ली से 'वी आर-वन' स्वयंसेवी संस्था ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का मनोरंजन किया. दिव्यांग कलाकारों ने संस्था के संस्थापक हसनैन की अगुवाई में अपने विश्व प्रसिद्ध व्हील चेयर डांस को जब प्रस्तुत किया तो दर्शक हैरत में पड़ गए. संस्था के संस्थापक हसनैन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. ये ग्रुप व्हील चेयर डांस परफॉर्म करने वाला दुनिया का एक मात्र ग्रुप है. स्वंयसेवी संस्था के दिव्यांगों ने एक से एक बढ़कर करतब दिखाए और लोगों का रात्रि संध्या में खूब मनोरंजन किया.