ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा बिलासपुर जिला प्रशासन, 414 मतदान केंद्रों पर इतने मतदाता करेंगे वोट - etv bharat

बिलासपुर में 3,14,563 मतादाता लोकसभा चुनाव में करेंगे वोट. जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 8:30 PM IST

बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर जिला में414 मतदान केंद्रों में 3,14,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला में सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशीलसात मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की निगरानी में मतदान होगा.

vivek dc

वहीं, पंजाब के साथ सटे मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से चुनाव होंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा वोटर्स को लुभाने के लिए किसी पार्टी का कोई उम्मीदवार या कार्यकर्ता मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन देता हुआ पकड़ा गया तो आरोपी के खिलाफ निर्वाचन आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा.

सोमवार को बिलासपुर के जिलाधीश विवेकभाटिया ने बिलासपुर स्थितबचत भवन में जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में 414 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान केंद्रों में 19 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्शन की अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद पूरे शहर से सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग व पोस्टरहटा दिए गएहैं. वहीं, शेष बचे होर्डिंग व पोस्टरको हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
जिलाधीश विवेक भाटिया ने लोगों से अपील की है कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व भ्रष्टाचार रहित बनाने के लिए अपनी सहभागिता सुनश्चित करें.

बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर जिला में414 मतदान केंद्रों में 3,14,563 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिला में सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशीलसात मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की निगरानी में मतदान होगा.

vivek dc

वहीं, पंजाब के साथ सटे मतदान केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से चुनाव होंगे ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. इसके अलावा वोटर्स को लुभाने के लिए किसी पार्टी का कोई उम्मीदवार या कार्यकर्ता मतदाताओं को किसी भी तरह का प्रलोभन देता हुआ पकड़ा गया तो आरोपी के खिलाफ निर्वाचन आयोग कड़ी कार्रवाई करेगा.

सोमवार को बिलासपुर के जिलाधीश विवेकभाटिया ने बिलासपुर स्थितबचत भवन में जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में 414 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. मतदान केंद्रों में 19 मई को लोकसभा चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्शन की अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद पूरे शहर से सरकार द्वारा अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने वाले होर्डिंग व पोस्टरहटा दिए गएहैं. वहीं, शेष बचे होर्डिंग व पोस्टरको हटाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
जिलाधीश विवेक भाटिया ने लोगों से अपील की है कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व भ्रष्टाचार रहित बनाने के लिए अपनी सहभागिता सुनश्चित करें.


---------- Forwarded message ---------
From: bilaspur news <subhashh2@gmail.com>
Date: Mon, Mar 11, 2019, 4:56 PM
Subject: Fwd: , file and script hpजिला बिलासपुर में 414 मतदान केंद्रों में तीन लाख दो हजार पांच सौ तरेसठ मतदाता करेंगें अपने मत का प्रयोग , सुरक्षा की दृष्टी से अतिसंवेदनशील सात मतदान केंद्रों पर पैरामिल्ट्री फ़ोर्स के जवानों की निगरानी में होगा मतदान पंजाब सीमा पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से रखी जाएगी असमाजिक तत्वों पर निगरानी इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने का अगर उम्मीदवार या कार्यकर्ता प्रलोभन देत
To: <hpdesk@etvbharat.com>, <rajneeshkumar@etvbharat.com>


लोकेशन। .....  bilaspur  himachal




हिमाचल



स्लग -जिला बिलासपुर में  414 मतदान केंद्रों में तीन लाख दो हजार पांच
सौ तरेसठ  मतदाता करेंगें अपने मत का प्रयोग ,  सुरक्षा  की दृष्टी से
अतिसंवेदनशील  सात मतदान केंद्रों पर पैरामिल्ट्री फ़ोर्स के जवानों की
निगरानी में होगा मतदान पंजाब  सीमा पर  सीसीटीवी कैमरे की निगरानी से
रखी जाएगी असमाजिक तत्वों पर निगरानी  इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने का
अगर उम्मीदवार या  कार्यकर्ता प्रलोभन देते पकड़े गए तो निर्वाचन आयोग
करेगा कड़ी कार्यवाही।

ऐ /आई -बिलासपुर के जिलाधीश  विवेक  भाटिया के द्वारा आयोजित प्रेस
वार्ता ,जिलाधीश परिसर के दृश्य।

वी /ओ - जिलाधीश विवेक   भाटिया ने बिलासपुर में स्थित  बचत भवन में
जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में  414 मतदान केंद्रों में
तीन लाख दो हजार पांच सौ तरेसठ  मतदाता  अपने मत का 19 मई को  प्रयोग
करेंगें।इसके अलावा उन्होंने बताया कि नियमानुसार   हर प्रकार की
तैयारियां चुनावों   के मध्य नजर रखते  हुए पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने यह
भी जानकारी दते हुए बताया कि चुनावों की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त
पूरे शहर से सरकार के द्वारा अर्जित उपलब्धियों को दर्शाने वाले
होर्डिंग व पोस्टर  हटा दिए गए  हैं। जहां कहीं शेष  बचे हैं उन्हें भी
हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं।इसके अलावा मतदाताओं को लुभाने का अगर
उम्मीदवार या  कार्यकर्ता प्रलोभन देते पकड़े गए तो निर्वाचन आयोग   कड़ी
कार्यवाही करेगा। उन्होंने आम  जनता से आग्रह किया कि लोक सभा चुनाव को
निष्पक्ष व भ्रष्टाचार रहित बनाने की दृष्टी से चुनाव  आयोग को सूचित कर
अपनी सहभागिता सुनश्चित करें।

फीडबैक -
(1)-विवेक भाटिया ,जिलाधीश बिलासपुर। (बाइट )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.