बिलासपुर: जिला पुलिस ने नशे के कारोबार में लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए है, इसी के तहत बिलासपुर पुलिस ने 2.14 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान 27 वर्षीय कुलविंद्र धीमान के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू की टीम सोमवार रात को थाना घुमारवीं के क्षेत्र पट्टा कसोहल सड़क पर गश्त पर थी. रात को गश्त के दौरान कसोहल पुल की तरफ से पैदल आ रहे कुलविंद्र धीमान ऊर्फ गोलू के कब्जे से 2.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.
मामले की पुष्टि थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 21 के अंतर्गत थाना घुमारवीं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि गोलू नाम का आरोपी घुमारवीं कॉलेज के छात्र छात्राओं को देलग में चिट्टा बेचता था.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में आज क्या होगा 'खास', भाजपा ने जारी किया व्हिप