बिलासपुरः जिला में एक बार कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया है. एक साथ 16 नए मामले सामने आए हैं. कई दिनों बाद एक साथ इतने मामले आए हैं, जिसके चलते अब स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है. वहीं, इसके अलावा गत दिवस जिला से संबधित एक बुजुर्ग महिला की मौत भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते हुई है, जिसके चलते लोगों को अब और ज्यादा सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
जानकारी के अनुसार जिला में कुल 3005 मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि कई दिनों से कम ही मामले सामने आ रहे थे, लेकिन सोमवार को एक साथ 16 मामले आए हैं. इसमें 3 शिक्षक भी शामिल हैं, जिसके चलते अब लोगों को और अधिक एहतियात की आवश्यकता है.
इन जगहों पर सामने आए पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार घुमारवीं के पट्टा में 20 वर्षीय, अर्की जिला सोलन का 21 वर्षीय, सनोर का 13 वर्षीय, पलासला हाई स्कूल में 54 वर्षीय शिक्षक, पलासला 48 वर्षीय शिक्षक, मोरथल गांव में 17 वर्षीय, एसीसी बरमाणा में आठ वर्षीय, कोसरियां में 22 वर्षीय, प्रिंस हॉजिरी घुमारवीं में 63 वर्षीय, 31 वर्षीय, 67 वर्षीय, 40 वर्षीय, 26 वषीय, 29 वषीय, 30 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं.
बता दें कि कई दिनों से कुछ एक लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, लेकिन अब एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीनेशन भी शुरू कर दी है, जिसके तहत तीसरा चरण हो चुका है. बहरहाल, अभी लोगों को कोरोना वायरस से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है, जिसके चलते सभी लोग सतर्क और जागरूक रहें.
कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाएं लोग
उधर, इस बारे में सीएमओ बिलासपुर डॉ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 3005 पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि 16 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर लोग टेस्ट करवाएं और स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनाए गए नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ेंः- उत्तराखंड के सीएम का इस्तीफा, इस उठापटक का क्या होगा हिमाचल पर असर?