बिलासपुर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़ मनाली मार्ग पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित बरमाणा से स्वारघाट तक आए दिन हादसे पेश आ रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार सुबह सागर व्यू होटल के पास पंजाब नंबर की एक लग्जरी बस पीबी 01सी 9972 दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में 40 यात्रियों में से 18 को गंभीर चोटें आईं हैं. यह बस मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी, लेकिन होटल के पास मोड़ पर अचानक पलट गई. घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. (Bus accident in bilaspur) (road accident in bilaspur).
शुरुआती जांच के अनुसार हादसा ओवर स्पीड के कारण पेश आया है. घायलों में ओडिशा, तमिलनाडु और पंजाब के निवासी हैं. इनमें से आरती, शंति और राहुल निवासी मुंबई, हर्ष और व्यास राजस्थान, आशीष दिगारे वेस्ट मुंबई, पूर्वी जैन-राजस्थान, दीवान- नासिक (महाराष्ट्र), वर्षा नायक भुवनेश्वर ओडिशा, पंवित शाह ओडिशा, जालंधर के अमित राय और तमिलनाडु के मुतु करिशाना आदि घायल हैं. इसमें एक व्यक्ति को पीजीआई रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इलाज किया जा रहा है.
बाते दें कि वॉल्वो बस मनाली से वापस आ रही थी. हालांकि सही कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल पाएगा. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए, साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी सूचित किया. वहीं, सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि बिलासपुर में सुबह के समय अधिक धुंध होती है, कायास लगाए जा रहे है कि यह हादसा धुंध के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण भी हादसा हुआ हो. फिलहाल पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है. (private Volvo bus overturned in Bilaspur ) (Road Accident in Himachal) (Bilaspur Bus Accident Latest News)
ये भी पढ़ें: मनाली घूमने आए केरल के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, खाई में गिरी बाइक