ETV Bharat / sports

Thailand Open boxing: गोविंद और अनंत को थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में स्वर्ण - Sports News

भारतीय मुक्केबाज गोविंद साहनी और अनंत प्रह्लाद चोपाडे ने फुकेट में थाईलैंड ओपन के अपने-अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ स्वर्ण पदक जीते.

Thailand Open boxing  गोविंद साहनी  अनंत चोपाडे  थाईलैंड ओपन  मुक्केबाजी में स्वर्ण  खेल समाचार  Govind Sahni  Anant Chopade  Thailand Open  gold in boxing  Sports News  Govind Sahni And Anant Chopade Win Gold
Thailand Open boxing गोविंद साहनी अनंत चोपाडे थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी में स्वर्ण खेल समाचार Govind Sahni Anant Chopade Thailand Open gold in boxing Sports News Govind Sahni And Anant Chopade Win Gold
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 3:22 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजों गोविंद साहनी (48 किग्रा) और अनंत प्रह्लाद चोपाडे (54 किग्रा) ने शनिवार को फुकेट में थाईलैंड ओपन के अपने अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ स्वर्ण पदक जीते.

दोनों भारतीय मुक्केबाजों ने अपने दमदार मुक्कों से तीनों दौर में दबदबा बनाते हुए 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की. साहनी ने स्थानीय दावेदार नटहाफोन थुआमचेरोन को, जबकि अनंत ने भी थाईलैंड के ही रितियामोन सेइ को हराया. अमित पंघाल (52 किग्रा) और मोनिका (48 किग्रा) को हालांकि फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु

विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल को फिलिपीन्स के रोगेन लेडन के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में खंडित फैसले में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. दोनों मुक्केबाजों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला. भारत के 26 साल के पंघाल ने पहला दौर जीता. लेकिन लेडन अगले दो दौर जीतकर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहे. दूसरी तरफ मोनिका को भी कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद स्थानीय मुक्केबाज चुटामस राक्सा के खिलाफ 0-5 की हार के साथ रजत पदक मिला.

यह भी पढ़ें: Thailand Open: अमित, सुमित और अनंता थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे

भारत ने टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल सात पदक जीत लिए हैं. शुक्रवार को मनीषा (57 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते. टूर्नामेंट के पिछले सत्र में भारत ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल आठ पदक जीते थे.

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजों गोविंद साहनी (48 किग्रा) और अनंत प्रह्लाद चोपाडे (54 किग्रा) ने शनिवार को फुकेट में थाईलैंड ओपन के अपने अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ स्वर्ण पदक जीते.

दोनों भारतीय मुक्केबाजों ने अपने दमदार मुक्कों से तीनों दौर में दबदबा बनाते हुए 5-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की. साहनी ने स्थानीय दावेदार नटहाफोन थुआमचेरोन को, जबकि अनंत ने भी थाईलैंड के ही रितियामोन सेइ को हराया. अमित पंघाल (52 किग्रा) और मोनिका (48 किग्रा) को हालांकि फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में हारीं पीवी सिंधु

विश्व चैंपियनशिप 2019 के रजत पदक विजेता पंघाल को फिलिपीन्स के रोगेन लेडन के खिलाफ बेहद कड़े मुकाबले में खंडित फैसले में 2-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. दोनों मुक्केबाजों के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला. भारत के 26 साल के पंघाल ने पहला दौर जीता. लेकिन लेडन अगले दो दौर जीतकर मुकाबला अपने नाम करने में सफल रहे. दूसरी तरफ मोनिका को भी कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद स्थानीय मुक्केबाज चुटामस राक्सा के खिलाफ 0-5 की हार के साथ रजत पदक मिला.

यह भी पढ़ें: Thailand Open: अमित, सुमित और अनंता थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे

भारत ने टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल सात पदक जीत लिए हैं. शुक्रवार को मनीषा (57 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और भाग्यवती कचारी (75 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते. टूर्नामेंट के पिछले सत्र में भारत ने एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक के साथ कुल आठ पदक जीते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.