सिरमौर: देवभूमि हिमाचल की 5 बेटियों ने भी एशियन गेम्स में कमाल कर दिखाया है. सिरमौर जिला के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी की अगुवाई में भारत ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है. जिसके बाद से पूरा गिरीपार क्षेत्र जश्न में डूबा है. खासकर रितु नेगी के गिरीपार के दुर्गम गांव शरोग में भारतीय टीम की जीत पर हाथ में तिरंगा लिए ग्रामीण नाटियों में झूमते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही रितु नेगी और भारत माता के जय के नारों से भी क्षेत्र गूंज उठा. बेटी की कामयाबी पर पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है
![Himachal 5 daughters played Kabaddi in Asian Games](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2023/19706809_hp1.png)
महिला कबड्डी में भारत को मिला गोल्ड: भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी के पिता भवान सिंह ने कहा कि आज का दिन न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि पूरे भारत वर्ष के लिए गौरव का विषय है. क्योंकि आज भारत की बेटियों ने कबड्डी में एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक हासिल किया है. इसके लिए उन्होंने टीम की महिला खिलाड़ियों सहित प्रदेश और भारतवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा पिछली बार स्वर्ण पदक लेने से टीम चूक गई थी, लेकिन इस बार हमारी बेटियों ने भारत की लाज रखते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है.
![Asian Games 2023](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-10-2023/19706809_hp2.jpg)
हिमाचल की 5 बेटियों का शानदार प्रदर्शन: उन्होंने कहा यह भी हर्ष का विषय है कि एशियन गेम्स में हिमाचल की 5 बेटियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें उनकी बेटी रितु नेगी भी शामिल है. इसमें शिलाई क्षेत्र की 3 बेटियां शामिल है. उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि कभी भी अपनी बेटियों को आगे बढ़ने से मत रोके, क्योंकि आज बेटिया हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और भारत का नाम रोशन कर रही है.
कबड्डी में स्वर्ण पदक में हिमाचल की बेटियों का योगदान: बता दें कि रितु के पिता पेशे से रिटायर टीचर और माता हाउस मेकर हैं. बता दें कि कबड्डी में स्वर्ण पदक दिलाने में न केवल रितु नेगी का, बल्कि प्रदेश की पांच बेटियों का भी अहम योगदान है, जो एशियन गेम्स में भारत का हिस्सा हैं. इनमें तीन बेटियां प्लेइंग-7 का हिस्सा रही. शिलाई क्षेत्र की तीन बेटियां भारतीय कबड्डी टीम में है. कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय टीम में पांच बेटियां हिमाचल प्रदेश की शामिल है.
-
ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देवभूमि हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन के… pic.twitter.com/e6O7TFr0yZ
">ऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 7, 2023
देवभूमि हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन के… pic.twitter.com/e6O7TFr0yZऐतिहासिक एवं गौरवान्वित क्षण।
— Mukesh Agnihotri (@Agnihotriinc) October 7, 2023
देवभूमि हिमाचल की बेटी रितु नेगी की कप्तानी में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए स्वर्ण पदक जीत कर विश्व पटल पर देश को गौरवान्वित किया है।
इस जीत के साथ भारत ने एशियन गेम्स में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस उत्कृष्ट एवं अद्भुत प्रदर्शन के… pic.twitter.com/e6O7TFr0yZ
इसमें रितु नेगी ने बतौर कप्तान टीम का नेतृत्व किया है. जबकि शिलाई के मिला गांव की पुष्पा राणा (ऑलराउंडर) और सोलन की निधि शर्मा (रेडर) ने भी फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. इसी तरह शिलाई की सुषमा शर्मा और बिलासपुर की ज्योति ठाकुर भी भारतीय कबड्डी टीम का हिस्सा रही.