ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 : बटलर ने की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की आउटफील्ड की आलोचना, चोट लगने की जताई आशंका

author img

By PTI

Published : Oct 9, 2023, 5:19 PM IST

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 7वां मैच खेला जाना है. इससे पूर्व आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैदान की आउटफील्ड की आलोचना की है.

jos buttler
जोस बटलर

धर्मशाला : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मुकाबले से पहले एचपीसीए की आउटफील्ड को खराब बताया है. इससे पहले अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी आउटफील्ड की आलोचना की थी जहां उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था.

  • "Hopefully, fingers crossed, no-one on either side picks up an unfortunate injury"

    The outfield in Dharamsala is a concern, with Jos Buttler saying England's players would need to be careful during their match against Bangladesh on Tuesday https://t.co/fvPOyZv3iD #ENGvBANpic.twitter.com/P4iV0TvJPG

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बटलर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'आउटफील्ड को लेकर चिंतायें हैं. मेरे विचार से यह खराब आउटफील्ड है. इस पर फील्डिंग के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी'. उन्होंने कहा, 'आप एक एक रन बचाने के लिये डाइव करना चाहते हैं लेकिन यहां उससे बचना होगा. यह वैसी आउटफील्ड नहीं है जैसी आईपीएल के दौरान देखने को मिलती है'.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान कई खिलाड़ी एचपीसीए की आउटफील्ड पर फिसल गए.

बटलर ने कहा कि चोट किसी भी मैदान पर लग सकती है लेकिन पहले से दिमाग में यह बात रहेगी जो अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, 'चोट तो कहीं भी लग सकती है. एचपीसीए स्टेडियम पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी जो देश के लिये खेलते समय आप नहीं करना चाहते. आप अपना सब कुछ झोंककर एक एक रन बचाना चाहते हैं'.

  • Jos Buttler said, "the way Dharamshala surface is, it's not ideal. We won't use it as an excuse, but it's going to hold you back from a place you want to be as a team". pic.twitter.com/fNgNwLctRe

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बटलर ने यह भी कहा कि कूल्हे की चोट से उबर रहे बेन स्टोक्स बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेले थे.

ये भी पढ़ें :-

धर्मशाला : इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार को विश्व कप के मुकाबले से पहले एचपीसीए की आउटफील्ड को खराब बताया है. इससे पहले अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी आउटफील्ड की आलोचना की थी जहां उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेला था.

  • "Hopefully, fingers crossed, no-one on either side picks up an unfortunate injury"

    The outfield in Dharamsala is a concern, with Jos Buttler saying England's players would need to be careful during their match against Bangladesh on Tuesday https://t.co/fvPOyZv3iD #ENGvBANpic.twitter.com/P4iV0TvJPG

    — ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बटलर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'आउटफील्ड को लेकर चिंतायें हैं. मेरे विचार से यह खराब आउटफील्ड है. इस पर फील्डिंग के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी'. उन्होंने कहा, 'आप एक एक रन बचाने के लिये डाइव करना चाहते हैं लेकिन यहां उससे बचना होगा. यह वैसी आउटफील्ड नहीं है जैसी आईपीएल के दौरान देखने को मिलती है'.

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच के दौरान कई खिलाड़ी एचपीसीए की आउटफील्ड पर फिसल गए.

बटलर ने कहा कि चोट किसी भी मैदान पर लग सकती है लेकिन पहले से दिमाग में यह बात रहेगी जो अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा, 'चोट तो कहीं भी लग सकती है. एचपीसीए स्टेडियम पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी जो देश के लिये खेलते समय आप नहीं करना चाहते. आप अपना सब कुछ झोंककर एक एक रन बचाना चाहते हैं'.

  • Jos Buttler said, "the way Dharamshala surface is, it's not ideal. We won't use it as an excuse, but it's going to hold you back from a place you want to be as a team". pic.twitter.com/fNgNwLctRe

    — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बटलर ने यह भी कहा कि कूल्हे की चोट से उबर रहे बेन स्टोक्स बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच भी नहीं खेले थे.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.