ETV Bharat / sports

ICC World Cup 2023: चंडिका हथुरुसिंघा ने वर्ल्ड कप को लेकर बताई बांग्लादेश टीम की प्राथमिकता, धर्मशाला स्टेडियम को लेकर कही ये बात - आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. मैच से पहले बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम का लक्ष्य बताया. पढ़िए पूरी खबर...(ICC World Cup 2023) (Bangladesh Cricket Team Head coach Chandika Hathurusingha) (Dharamshala Cricket Stadium)

ICC World Cup 2023
बांग्लादेश टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा की PC
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 6, 2023, 2:26 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 9:28 AM IST

बांग्लादेश टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा की PC

धर्मशाला: आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर (शनिवार) को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. वहीं, कल होने वाले मैच से पहले बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विश्व कप को लेकर बांग्लादेश टीम की प्राथमिकता के बारे में बताया.

बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा हमारे पास टीम में हर क्षेत्र के अच्छे ऑप्शन है, जिन्हें आप कल सुबह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए देख सकते हैं. उन्होंने कहा हम भी इस बार पूरी तरह से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए पहुंचे हैं और हमने पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने का रखा है. वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश की टीम ने बड़ा लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट के लिए धर्मशाला एक बहुत अच्छी विकेट है, इसमें बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. शनिवार को हमारी टीम भी अच्छा खेल खेलने के लिए मैदान उतरेगी. हम अपनी गेंदबाजी को प्लान के हिसाब से मैच में उतारने के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश टीम विनर के करीब चार खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में शामिल है, जिसका हमें लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि यह एक खूबसूरत स्थान है. धर्मशाला में ऑडियंस का सपोर्ट मिलना लाभदायक रहेगा. हालांकि, यहां कम ऑडियंस बांग्लादेश की होगी, लेकिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैच से ठीक पहले बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने जमकर स्टेडियम में अभ्यास किया है और टीम निश्चित तौर पर मैच को जीतने के लक्ष्य के साथ इस खूबसूरत मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रन वर्षा के साथ विकेट की होगी पतझड़, तेज गेंदबाजों को भाएगी पिच

बांग्लादेश टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा की PC

धर्मशाला: आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए एचपीसीए के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 अक्टूबर (शनिवार) को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होगा. वहीं, कल होने वाले मैच से पहले बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने विश्व कप को लेकर बांग्लादेश टीम की प्राथमिकता के बारे में बताया.

बांग्लादेश टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा हमारे पास टीम में हर क्षेत्र के अच्छे ऑप्शन है, जिन्हें आप कल सुबह धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए देख सकते हैं. उन्होंने कहा हम भी इस बार पूरी तरह से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के लिए पहुंचे हैं और हमने पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में पहुंचने का रखा है. वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश की टीम ने बड़ा लक्ष्य रखा है.

उन्होंने कहा कि वनडे क्रिकेट के लिए धर्मशाला एक बहुत अच्छी विकेट है, इसमें बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद है. शनिवार को हमारी टीम भी अच्छा खेल खेलने के लिए मैदान उतरेगी. हम अपनी गेंदबाजी को प्लान के हिसाब से मैच में उतारने के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के बांग्लादेश टीम विनर के करीब चार खिलाड़ी वर्ल्ड कप टीम में शामिल है, जिसका हमें लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि यह एक खूबसूरत स्थान है. धर्मशाला में ऑडियंस का सपोर्ट मिलना लाभदायक रहेगा. हालांकि, यहां कम ऑडियंस बांग्लादेश की होगी, लेकिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि मैच से ठीक पहले बांग्लादेश टीम के खिलाड़ियों ने जमकर स्टेडियम में अभ्यास किया है और टीम निश्चित तौर पर मैच को जीतने के लक्ष्य के साथ इस खूबसूरत मैदान में उतरेगी.

ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रन वर्षा के साथ विकेट की होगी पतझड़, तेज गेंदबाजों को भाएगी पिच

Last Updated : Oct 7, 2023, 9:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.