धर्मशाला: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 को लेकर 7 अक्टबूर को लेकर अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच मैच होगा. ऐसे में वर्ल्ड कप को लेकर अफगानिस्तान टीम ने काफी उत्साह देखा जा रहा है. अफगानिस्तान टीम के कैप्टन हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमारी टीम ने बांग्लादेश के साथ बहुत सारे मैच खेले हैं. एशिया कप में उनसे हार मिली थी, लेकिन वर्ल्ड कप के लिए हमने काफी मेहनत की है. अपनी ताकत और उनकी कमजोरियों का भी हमें पता लगा है, जिस पर हम काम कर रहे हैं.
वहीं, अजय जडेजा को लेकर पूछे गए सवाल पर कैप्टन हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उन्होंने काफी मैच खेले हैं. उनके मेंटोर के रूप में शामिल होने से टीम को अधिक लाभ मिलेगा. कैप्टन ने कहा वर्ल्ड कप 2019 बीत चुका समय है. अब हम कल अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा भारत में धर्मशाला का मैदान बहुत अलग है. मैदान में अच्छी उछाल, स्विंग व गति है, तो हम बेहतरीन खेल दिखाकर मैच जीतना चाहेंगे.
हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि अफगानिस्तान टीम के पास तेज व स्पिन में अच्छे ऑप्शन हैं. अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के लिए भारत होम ग्राउंड है. आईपीएल में भी काफी खिलाड़ी मैच खेल चुके हैं, उनके अनुभव का काफी लाभ मिलेगा. इस बार वर्ल्ड कप अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. रेहनमुल्ला काफी टेलेंटेड खिलाड़ी हैं, जो उन्हें जिम्मेदारी के साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हैं. बीते दिन अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करते हुए भी दिखे. शनिवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मध्य खेले जाने वाला मैच कल सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और दर्शकों के लिए गेट 8:30 बजे खोल दिए जायेंगे.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup 2023: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में रन वर्षा के साथ विकेट की होगी पतझड़, तेज गेंदबाजों को भाएगी पिच