ETV Bharat / sitara

KRK का दावा- इमरान को डेट कर रहीं कंगना रनौत, कहा- 'ये तो लव जिहाद है दीदी' - Egyptian guy Imran

अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके का विवादों से पुराना नाता रहा है. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ट्वीट किया. उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

केआरके का वायरल ट्वीट
केआरके का वायरल ट्वीट
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 11:21 AM IST

Updated : Aug 18, 2021, 12:43 PM IST

हैदराबाद : केआरके के नाम से मशहूर कमाल आर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है, वह लगातार अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं, हालांकि इस बीते केआरके ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ट्वीट किया और फिर कुछ देर बाद ही उसे डिलीट भी कर दिया. जानें पूरा मामला...

दरअसल, केआरके ने कंगना रनौत के लिए एक ट्वीट किया. ट्वीट में केआरके ने कंगना रनौत की दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत, इमरान नाम के एक इजिप्टएन (Egyptian) लड़के को डेट कर रही हैं, ये तो लव जिहाद है, दीदी आपसे ये उम्मीद नहीं थी.

केआरके का वायरल ट्वीट
केआरके का वायरल ट्वीट

जिसके बाद केआरके का यह ट्वीट कुछ ही देर में पानी की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. कई यूजर्स ने इस पर एक्ट्रेस के सपोर्ट में प्रतिक्रिया दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद केआरके ने यह अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. जिसके बाद केआरके के किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, वही, फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि कंगना इस पर जवाब जरूर देंगी.

रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट
रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट

ये भी पढ़ें : ऋचा चड्ढा ने फिल्म इंडस्ट्री के 'काले सच' से उठाया पर्दा, बताई अपनी आपबीती

गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने में कंगना रनौत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस पोस्ट में कंगना के साथ जो शख्स नजर आ रहा है, वो वही है जिसे केआरके ने इमरान बताया है, हालांकि अपने पोस्ट में कंगना ने शख्स को रिजवान बताया था. कंगना ने ये पोस्ट रिजवान के जन्मदिन पर किया था और उनकी खूब सराहना की थी.

रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट
रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट

वही, मामले की जानकारी होने पर कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने ऐसी अफवाह फैलाने पर जल्द रोक लगाने की बात कहीं, और खबर को सिरे से खारिज कर दिया.

केआरके विवाद से रहा है पुराना नाता

ऐसा पहली बार नहीं है जब केरआके ने कोई ऐसा ट्वीट किया है. केआरके का विवादों से पुराना नाता रहा है, और वो अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं, जिनके चलते वो सुर्खियों में आ जाते हैं, वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत का नाम उन सितारों में शुमार है, जो बेबाकी से किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं और बेधड़क लोगों को जवाब देती हैं.

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट

खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता-निर्माता फिल्म देशद्रोही से की थी. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह विफल साबित हुई थी. उसके बाद वह मोहित सूरी निर्देशित फिल्म एक विलेन में नजर आए. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी, साथ ही यह साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई थी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आये थे.

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट

केआरके का टीवी करियर

जिस तरह उनका फिल्म करियर विफल उसी तरह टीवी करियर भी विफल रहा. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत कलर्स के बहुचर्चित-बहुविवादित रियलिटी शो बिग बॉस से की थी. इस शो में वह अपने बर्ताव के कारण कुछ दिन ही टिक पाये थे. वह बिगबॉस में खुद को अमिताभ-शाहरुख़ से ज्यादा राईस बताते हुए नजर आये थे. उनका कहना था कि उनका घर 2100 स्क्वायर फीट में निर्मित हैं और उनके यंहा हॉलैंड से दूध, फ्रांस से पानी और लंदन से चाय आती हैं.

कमाल आर खान के बारे में रोचक बातें

  • कमाल आर खान का पूरा नाम कमाल राशिद खान है.
  • कमाल राशिद खान अपने घर से भागकर मुंबई अभिनेता बनने आएं थे. लेकिन वह हिंदी सिनेमा में असफल साबित हुए. जिसके बाद उन्होंने अपना रुख भजपुरी फिल्मों की ओर कर लिया.
  • कमाल राशिद खान अक्सर अपने वाहियात ट्वीट्स के कारण अख़बारों और टीवी की सुर्खियां बने रहते हैं.
  • कलर्स के बहुचर्चित-बहुविवादित रियलिटी शो बिग बॉस के दौरान उन्होंने खुद को शो का सबसे अमीर व्यक्ति बताते हुए कहा था कि उनके यंहा हॉलैंड से दूध, फ्रांस से पानी और लंदन से चाय आती हैं.
  • टेली चक्कर के मुताबिक कमाल आर खान बिग बॉस शो के दौरान गंजे थे. और वह शो के दौरान अधिकतर बंधने में ही नजर आते थे. एक दिन शो की यूनिट ने उनके सर पर हाथ मारा तो सारा भेद लोगो के सामने आ गया और उस दौरान उनकी यह पिक्चर क्लिक कर ली गई, उन्होंने यूनिट को चेतावनी दी कि यह पिक्चर मीडिया में बाहर नहीं चाहिए.

हैदराबाद : केआरके के नाम से मशहूर कमाल आर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है, वह लगातार अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं, हालांकि इस बीते केआरके ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ट्वीट किया और फिर कुछ देर बाद ही उसे डिलीट भी कर दिया. जानें पूरा मामला...

दरअसल, केआरके ने कंगना रनौत के लिए एक ट्वीट किया. ट्वीट में केआरके ने कंगना रनौत की दो तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, 'ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत, इमरान नाम के एक इजिप्टएन (Egyptian) लड़के को डेट कर रही हैं, ये तो लव जिहाद है, दीदी आपसे ये उम्मीद नहीं थी.

केआरके का वायरल ट्वीट
केआरके का वायरल ट्वीट

जिसके बाद केआरके का यह ट्वीट कुछ ही देर में पानी की तरह सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. कई यूजर्स ने इस पर एक्ट्रेस के सपोर्ट में प्रतिक्रिया दिया. हालांकि कुछ ही देर बाद केआरके ने यह अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया. जिसके बाद केआरके के किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है, वही, फैंस अब उम्मीद कर रहे हैं कि कंगना इस पर जवाब जरूर देंगी.

रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट
रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट

ये भी पढ़ें : ऋचा चड्ढा ने फिल्म इंडस्ट्री के 'काले सच' से उठाया पर्दा, बताई अपनी आपबीती

गौरतलब है कि बीते जुलाई महीने में कंगना रनौत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इस पोस्ट में कंगना के साथ जो शख्स नजर आ रहा है, वो वही है जिसे केआरके ने इमरान बताया है, हालांकि अपने पोस्ट में कंगना ने शख्स को रिजवान बताया था. कंगना ने ये पोस्ट रिजवान के जन्मदिन पर किया था और उनकी खूब सराहना की थी.

रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट
रिजवान के जन्म दिन पर कंगना ने इंस्टा पर किया था पोस्ट

वही, मामले की जानकारी होने पर कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने ऐसी अफवाह फैलाने पर जल्द रोक लगाने की बात कहीं, और खबर को सिरे से खारिज कर दिया.

केआरके विवाद से रहा है पुराना नाता

ऐसा पहली बार नहीं है जब केरआके ने कोई ऐसा ट्वीट किया है. केआरके का विवादों से पुराना नाता रहा है, और वो अक्सर ऐसे ट्वीट करते हैं, जिनके चलते वो सुर्खियों में आ जाते हैं, वहीं दूसरी ओर कंगना रनौत का नाम उन सितारों में शुमार है, जो बेबाकी से किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखती हैं और बेधड़क लोगों को जवाब देती हैं.

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट

खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता-निर्माता फिल्म देशद्रोही से की थी. यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह विफल साबित हुई थी. उसके बाद वह मोहित सूरी निर्देशित फिल्म एक विलेन में नजर आए. इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी, साथ ही यह साल की हिट फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हुई थी. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख मुख्य भूमिका में नजर आये थे.

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने किया ट्वीट

केआरके का टीवी करियर

जिस तरह उनका फिल्म करियर विफल उसी तरह टीवी करियर भी विफल रहा. उन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत कलर्स के बहुचर्चित-बहुविवादित रियलिटी शो बिग बॉस से की थी. इस शो में वह अपने बर्ताव के कारण कुछ दिन ही टिक पाये थे. वह बिगबॉस में खुद को अमिताभ-शाहरुख़ से ज्यादा राईस बताते हुए नजर आये थे. उनका कहना था कि उनका घर 2100 स्क्वायर फीट में निर्मित हैं और उनके यंहा हॉलैंड से दूध, फ्रांस से पानी और लंदन से चाय आती हैं.

कमाल आर खान के बारे में रोचक बातें

  • कमाल आर खान का पूरा नाम कमाल राशिद खान है.
  • कमाल राशिद खान अपने घर से भागकर मुंबई अभिनेता बनने आएं थे. लेकिन वह हिंदी सिनेमा में असफल साबित हुए. जिसके बाद उन्होंने अपना रुख भजपुरी फिल्मों की ओर कर लिया.
  • कमाल राशिद खान अक्सर अपने वाहियात ट्वीट्स के कारण अख़बारों और टीवी की सुर्खियां बने रहते हैं.
  • कलर्स के बहुचर्चित-बहुविवादित रियलिटी शो बिग बॉस के दौरान उन्होंने खुद को शो का सबसे अमीर व्यक्ति बताते हुए कहा था कि उनके यंहा हॉलैंड से दूध, फ्रांस से पानी और लंदन से चाय आती हैं.
  • टेली चक्कर के मुताबिक कमाल आर खान बिग बॉस शो के दौरान गंजे थे. और वह शो के दौरान अधिकतर बंधने में ही नजर आते थे. एक दिन शो की यूनिट ने उनके सर पर हाथ मारा तो सारा भेद लोगो के सामने आ गया और उस दौरान उनकी यह पिक्चर क्लिक कर ली गई, उन्होंने यूनिट को चेतावनी दी कि यह पिक्चर मीडिया में बाहर नहीं चाहिए.
Last Updated : Aug 18, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.