मुंबई : चल रहे लॉकडाउन के दौरान रितेश देशमुख सोशल मीडिया हैंडल पर काफी एक्टिव हैं. वह हर दिन नए-नए फोटो और वीडियो अपडेट करते रहते हैं.
आज भी रितेश ने अपने फैंस के लिए एक टिक टॉक वीडियो पोस्ट किया है, जो कि आपको भावुक कर देगा.
मंगलवार के दिन रितेश ने इस वीडियो के जरिए अपने दिवंगत पिताजी को याद किया.
अभिनेता के पापा और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री विलासराव देशमुख की आज 75वीं जयंती है. इसी खास मौके पर उन्हें याद करते हुए रितेश ने यह वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह काफी भावुक नजर आए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह अपने पापा को काफी मिस कर रहे हैं और वह पापा की ड्रेस से लिपटकर भावुक हो गए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
साझा किए गए इस वीडियो में स्व. विलासराव देशमुख की ड्रेस हैंगर पर टंगी है और रितेश उसके साथ अपने पापा को याद करते हैं. वह कुर्ते में अपना हाथ डालते हैं फिर खुद की पीठ थपथपाते हैं. वीडियो के आखिर में स्व. विलासराव की एक तस्वीर रखी है और उस पर लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे पापा.' वीडियो में 'अग्निपथ' फिल्म का गाना 'अभी मुझ में कहीं' भी चल रहा है.
वीडियो के साथ रितेश ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पापा, मैं आपको रोज मिस करता हूं.' स्व. विलासराव देशमुख की 75वीं जयंती पर कई नामी हस्तियों ने उन्हें याद किया. वीडियो के अलावा रितेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल की प्रोफाइल पिक्चर भी बदली जिसमें विलासराव देशमुख को 75वीं जयंती पर याद किया जा रहा है.
इसी के साथ ही अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने भी एक ट्वीट करते हुए स्व. विलासराव को याद किया. उन्होंने लिखा, ‘दो बार सीएम, महाराष्ट्र के केंद्रीय मंत्री, हमारे बहुत प्रिय मित्र, स्वर्गीय और महान विलासराव को उनकी जयंती पर प्रार्थना और श्रद्धांजलि. वह मिट्टी के एक सच्चे पुत्र और एक सक्षम प्रशासक थे, जिन्होंने कई विभागों को प्रभावी ढंग से रखा था.
-
Prayers & tributes to the two time frm CM, Maharashtra, & frm Union Cabinet minister, our very dear friend, late & great #VilasraoDeshmukh on his birth anniversary. He was a true son of the soil & an able administrator, having held several portfolios effectively.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prayers & tributes to the two time frm CM, Maharashtra, & frm Union Cabinet minister, our very dear friend, late & great #VilasraoDeshmukh on his birth anniversary. He was a true son of the soil & an able administrator, having held several portfolios effectively.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 26, 2020Prayers & tributes to the two time frm CM, Maharashtra, & frm Union Cabinet minister, our very dear friend, late & great #VilasraoDeshmukh on his birth anniversary. He was a true son of the soil & an able administrator, having held several portfolios effectively.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 26, 2020
बता दें आज ही के दिन (26 मई) साल 1945 में विलासराव देशमुख का जन्म महाराष्ट्र के बाभलगांव में हुआ था.
14 अगस्त 2012 को किडनी और लीवर फेल होने के कारण उनका निधन हो गया था.