ETV Bharat / jagte-raho

कुल्लू पुलिस ने 76 घंटे में सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, महिला का करीबी निकला आरोपी शख्स - accused of murdering woman arrested

कुल्लू पुलिस में 16 अक्टूबर को मनाली में हुए महिला मर्डर केस की गुत्थी सुलझा ली है. मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए पुलिस ने करीब 68 लोगों से पूछताछ की थी. पुलिस के मुताबिक महिला से हुई कहा सुनी के बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी शख्स महिला की पहचान का था. आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल लिया है.

Kullu police arrested accused of killing woman in Manali
कुल्लू पुलिस.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 12:26 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस की टीम ने 76 घंटे में ही मनाली महिला मर्डर मामले की गुत्थी सुलझा दी है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला का कातिल उसकी जान पहचान का ही शख्स था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और सभी महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सुरक्षित किया गय.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस दौरान जांच के लिए 68 लोगों को पूछताछ भी की गई और आरोपी और अन्य सबूतों के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, टेक्निकल एनालिसिस, सीसीटीवी फुटेज के जरिए और साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन टूल्स की मदद भी ली गई. सभी संभावित संदिग्धों को शॉर्टलिस्ट किया गया. सभी सबूतों के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में 25 सदस्यों की टीम ने दबिश दी.

वीडियो.

सारे साक्ष्यों को जुटाने के बाद मंडी जिला के थालतुकोड़ बाजोट पधर निवासी 31 वर्षीय प्रकाश उर्फ कालू उर्फ सेठी पुत्र स्व. शेर सिंह को गत रात महिला की हत्या के जुर्म में डीएसपी पधर की मदद से दबिश देकर पकड़ा और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया.

उक्त आरोपी महिला को पहले से जानता था और गत 15 अक्टूबर की रात को मृतका के घर ओल्ड मनाली गया और वहां पर मृतका के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई उसके बाद उसने महिला पर दराट से वार करके उसे जान से मार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया.

एसपी ने बताया कि आरोपी मनाली में 2005 से किराए पर रहता था और एक होटल में पहले कुक का काम करता था और आजकल सेब तोड़ने का काम कर रहा था. उन्हाेंने बताया कि आरोपी चार साल पहले नशा मुक्ति के लिए तीन महीने तक नशामुक्ति केंद्र में भी रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और मामले की जांच अभी भी जारी है.

कुल्लू: जिला कुल्लू पुलिस की टीम ने 76 घंटे में ही मनाली महिला मर्डर मामले की गुत्थी सुलझा दी है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला का कातिल उसकी जान पहचान का ही शख्स था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और सभी महत्वपूर्ण साक्ष्यों को सुरक्षित किया गय.

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि इस मामले में सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. इस दौरान जांच के लिए 68 लोगों को पूछताछ भी की गई और आरोपी और अन्य सबूतों के साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड, टेक्निकल एनालिसिस, सीसीटीवी फुटेज के जरिए और साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन टूल्स की मदद भी ली गई. सभी संभावित संदिग्धों को शॉर्टलिस्ट किया गया. सभी सबूतों के आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में 25 सदस्यों की टीम ने दबिश दी.

वीडियो.

सारे साक्ष्यों को जुटाने के बाद मंडी जिला के थालतुकोड़ बाजोट पधर निवासी 31 वर्षीय प्रकाश उर्फ कालू उर्फ सेठी पुत्र स्व. शेर सिंह को गत रात महिला की हत्या के जुर्म में डीएसपी पधर की मदद से दबिश देकर पकड़ा और पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया गया.

उक्त आरोपी महिला को पहले से जानता था और गत 15 अक्टूबर की रात को मृतका के घर ओल्ड मनाली गया और वहां पर मृतका के साथ किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई उसके बाद उसने महिला पर दराट से वार करके उसे जान से मार दिया और घटनास्थल से फरार हो गया.

एसपी ने बताया कि आरोपी मनाली में 2005 से किराए पर रहता था और एक होटल में पहले कुक का काम करता था और आजकल सेब तोड़ने का काम कर रहा था. उन्हाेंने बताया कि आरोपी चार साल पहले नशा मुक्ति के लिए तीन महीने तक नशामुक्ति केंद्र में भी रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और मामले की जांच अभी भी जारी है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.