ऊना: अंबोटा-शिवबाड़ी मंदिर मार्ग पर गुरुवार की देर रात हॉर्न बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. दोनों पक्षों की ओर से घटना शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है. इस मामले में पुलिस दो पक्षों का बयान दर्ज कर अपने स्तर पर जांच कर रही है.
बता दें कि बीच सड़क पर खड़ी कार को हॉर्न बजाने पर गुस्साए एक व्यक्ति ने हंगामा करते हुए एक कार से शीशे तोड़ डाले. मारपीट में एक महिला और व्यक्ति घायल हो गया है. इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उसने गाड़ी का हॉर्न बजाया तो दूसरी गाड़ी के चालक ने अपनी गाड़ी से नीचे उतर कर इसके साथ गाली गलौज व मारपीट की. जिससे उन्हें चोटें आई हैं और गाड़ी के शीशे को पत्थर मार कर तोड़ दिया गया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गांव अंबोटा के कई लोग उसी गाड़ी के पास पहुंच गए थे जो गाड़ी सड़क में खड़ी थी. शिकायतकर्ता का मेडिकल करवाया. जिसमें शराब सेवन की पुष्टि हुई है.
डीएसपी अंब सृष्टि पांडे के अनुसार पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद क्रॉस केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है.