वाशिंगटन : अमेरिका में इस साल सामूहिक हत्या की घटनाओं ने दशकों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल शुरू होने के 19 दिन बाद ऐसी पहली घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति ने कुल्हाडी का इस्तेमाल कर नवजात बच्ची समेत अपने परिवार के चार सदस्यों को मौत की नींद सुला दिया.
इस घटना के पांच महीने बाद वर्जीनिया में कार्यस्थल पर हुई गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई. वहीं, अगस्त में एल पासो में एक वॉलमार्ट में हुई ऐसी ही घटना में 20 लोगों की जान चली गई.
एसोसिएटेड प्रेस, यूएसए टुडे और नॉर्थ-ईस्टर्न यूनिवर्सिटी द्वारा जुटाए गए आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 1970 के बाद 2019 में सामूहिक हत्या की सबसे अधिक घटनाएं सामने आईं.
कुल मिलाकर इस साल अमेरिका में सामूहिक हत्या की 41 घटनाएं सामने आईं, जिनमें हमलावर समेत औसतन चार या पांच लोगों की मौत हुई. इनमें से 33 घटनाएं गोलीबारी से की गई सामूहिक हत्या की रहीं. इन घटनाओं में कुल 210 लोगों की मौत हुई.
ऐसी अधिकतर घटनाओं को अधिकतर परिचितों ने ही अंजाम दिया. इनके कारण पारिवारिक विवाद, मादक पदार्थ या गिरोहों की हिंसा आदि रहे. कई मामलों में यह पता नहीं चल पाया कि अपराधी की मंशा क्या थी.
साल 2019 में सामूहिक हत्या का पहला मामला तब सामने आया जब ओरेगन की क्लेकामास काउंटी में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी मां, सौतेले पिता, प्रेमिका और नौ महीने की बच्ची की हत्या कर दी, जबकि उसके कमरे में रहने वाला व्यक्ति और आठ वर्षीय बच्ची भागने में कामयाब रही. इसके बाद पुलिस ने हमलवार को मार गिराया. हमलावर पहले कई मौकों पर पुलिस को चकमा दे चुका था. हालांकि, उसने अपने परिवार पर हमला क्यों किया, यह अबतक पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें : 2019 की सुर्खियां : अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ा भारत का गौरव
आंकड़ों के मुताबिक 2019 में सामूहिक हत्या की 41 घटनाएं सामने आईं. इससे पहले 2006 में ऐसी सबसे ज्यादा 38 घटनाएं हुईं. एक अन्य शोध से पता चला है कि 1972 के बाद से इस साल तक सामूहिक हत्या की इतनी घटनाएं कभी सामने नहीं आईं.