ETV Bharat / headlines

लाहौल में 3 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, जिला में रहा महज 1 एक्टिव केस

लाहौल-स्पीति में तीन मजदूरों ने कोरोना से जंग जीत ली है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य पांच मजदूरों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर एक रह गई है.

कोरोना संक्रमित
क्षेत्रीय अस्पताल, केलांग.
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:54 PM IST

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति में तीन संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अब जिला में महज एक ही कोरोना का सक्रिय केस रह गया है. मरीज का कुल्लू में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए बीआरओ के तीन मजदूरों को जल्द पटसेउ भेजा जाएगा.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य पांच मजदूरों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉक्टर रंजीत वैद ने कहा कि सबसे पहले नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन बीआरओ के ठेकेदार के मजदूर की रिपोर्ट निगेटिव आई.

कोरोना संक्रमित
क्षेत्रीय अस्पताल, केलांग.

इसके बाद केलांग में उपचाराधीन दो पॉजिटिव मरीजों ने भी कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली. अब इन कामगारों को फिर निर्माण कार्य के लिए वापिस पटसेउ भेजा जा रहा है. डॉक्टर रंजीत वैद ने कहा कि शुक्रवार शाम को लाहौल से 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 22 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि पांच सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.

जिला लाहौल-स्पीति में अभी तक एक भी मूल निवासी कोरोना वायरस के चपेट में नहीं आया है. तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. जिला डॉक्टर रंजीत वैदने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

उन्होंने जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया. जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. बता दें कि जिला में अभी तक कोरोना के कुल चार मामले सामने आए हैं. जिनमें से तीन लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और एक मरीज का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल कांग्रेस रा सचिवालय रे बाहर प्रदर्शन

कुल्लू: जिला लाहौल-स्पीति में तीन संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं. अब जिला में महज एक ही कोरोना का सक्रिय केस रह गया है. मरीज का कुल्लू में बनाए गए कोविड अस्पताल में उपचार चल रहा है. कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए बीआरओ के तीन मजदूरों को जल्द पटसेउ भेजा जाएगा.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए अन्य पांच मजदूरों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला कोविड निगरानी अधिकारी डॉक्टर रंजीत वैद ने कहा कि सबसे पहले नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन बीआरओ के ठेकेदार के मजदूर की रिपोर्ट निगेटिव आई.

कोरोना संक्रमित
क्षेत्रीय अस्पताल, केलांग.

इसके बाद केलांग में उपचाराधीन दो पॉजिटिव मरीजों ने भी कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली. अब इन कामगारों को फिर निर्माण कार्य के लिए वापिस पटसेउ भेजा जा रहा है. डॉक्टर रंजीत वैद ने कहा कि शुक्रवार शाम को लाहौल से 27 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 22 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि पांच सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.

जिला लाहौल-स्पीति में अभी तक एक भी मूल निवासी कोरोना वायरस के चपेट में नहीं आया है. तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है. जिला डॉक्टर रंजीत वैदने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.

उन्होंने जनता से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया. जरूरी काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. बता दें कि जिला में अभी तक कोरोना के कुल चार मामले सामने आए हैं. जिनमें से तीन लोगों ने कोरोना को मात दे दी है और एक मरीज का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- खबरां पहाड़ां री: हिमाचल कांग्रेस रा सचिवालय रे बाहर प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.