मंडी: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा है कि वे कभी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम को माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि पंडित सुखराम ने अलग से पार्टी बनाकर गलत कदम उठाया था, जिसके लिए वे उन्हें कभी भी माफ नहीं करेंगे.
पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह ने माना कि सुखराम ने लोकसभा चुनाव में कई बार उनका साथ दिया और उनकी मदद की, लेकिन अलग से पार्टी बनाकर सुखराम ने गलत कदम उठाया था. उन्होंने मंच पर अपने संबोधन के दौरान आश्रय शर्मा को बुलाया और उसे अपना आशीर्वाद दिया. वीरभद्र सिंह ने कहा कि आश्रय शर्मा एक युवा है और युवा सोच के साथ आगे बढ़ रहा है. उन्होंने सभी से आश्रय शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया. वीरभद्र सिंह ने कहा कि आज पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की जरूरत है और सुखराम के लिए भी उनकी नजरों में पूरा मान-सम्मान है.
![aashray sharma and virbhadra singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3132929_virbhadra-singh-2.png)
बता दें कि आश्रय शर्मा के नामांकन वाले दिन पंडित सुखराम ने खुले मंच से वीरभद्र सिंह से माफी मांगी थी, लेकिन उस दिन वीरभद्र सिंह ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. आज उन्होंने खुले मंच से सुखराम के माफीनामे को नकार दिया. हालांकि उन्होंने आश्रय शर्मा के लिए वोट मांगे और उन्हें भारी मतों से जीत दिलाने का आह्वान किया.
![virbhadra singh and pandit sukhram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3132929_virbhadra-singh.jpg)
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने वीरभद्र सिंह और पंडित सुखराम की जमकर तारीफ की और सांसद राम स्वरूप शर्मा पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि आज मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता से सीएम के नाम पर वोट मांगकर गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. आश्रय शर्मा ने कहा कि संसद में चुनकर सांसद जाएगा न कि सीएम. उन्होंने कहा कि अगर सीएम संसद जाने को तैयार हैं तो वे आज ही अपना नामांकन पत्र वापस लेने को तैयार हैं.