ऊनाः संसद में पारित किए गए किसान बिलों के विरोध में यूथ कांग्रेस ने ऊना में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
रैली के बाद यूकां कार्यकर्ताओं ने डीएम के माध्यम से बिल वापस लिए जाने को मांग को लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा. कांग्रेस युवा नेताओं ने संसद में पारित कृषि बिलों को किसान विरोधी बताया. बिल पारित करने से पहले किसान संगठनों से बात ही नहीं की गई.
इस बीच यूथ कांग्रेस की रैली को डीसी ऑफिस की तरफ जाते देख पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरिकेट्स लगाकर चौराहे पर ही रोक दिया. इस दौरान पार्टी कायकर्ताओं ने चंडीगढ़-धर्मशाला रोड पर चक्का जाम करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
युवा कांग्रेस नेता मनीष ठाकुर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की ओर से लाया गया कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है और केंद्र सरकार कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लेकर आई है.
बता दें कि देश भर में बिल को लेकर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विभिन्न संगठन और विपक्षी दल भी किसान बिल के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं, वहीं, हिमाचल में भी बिल के विरोध में यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतर आई है.
ये भी पढ़ेंः सैनिक स्कूल सुजानपुर के प्रिंसिपल के साथ गाली गलौज, 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज