ऊना: नेशनल हेल्थ मिशन और आकाश अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में हरोली अस्तपाल में चल रहे निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर पर सवाल उठना शुरू (health checkup camp at Haroli Hospital) हो गए हैं. दरअसल इस स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए आई एक 57 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान जोगिंद्र कौर, निवासी हरोली के रूप में हुई है.
मृतक महिला के बेटे ने चिकित्सकों पर लापरवाही के आरोप (Woman dies Haroli Hospital) लगाए हैं. बेटे संदीप ने बताया कि उसकी माता को पित्त में पथरी की शिकायत थी. जिसके बाद उन्होंने 12 अप्रैल को अपनी माता की हरोली अस्पताल में जांच करवाई. जहां पर टेस्ट करवाने के बाद 13 अप्रैल को चिकित्सकों ने आप्रेशन करने की बात कही.
बेटे का आरोप है कि बुधवार को आप्रेशन से पहले माता को इंजेक्शन (Woman dies Haroli Hospital) लगाया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. समस्या गंभीर होती देख चिकित्सकों ने महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया, जहां पर उक्त महिला की मौत हो गई. संदीप ने बताया कि उनकी माता को पथरी के अलावा कोई और दिक्कत नहीं थी.
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच के लिए बीएमओ हरोली की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया है. वहीं, एएसपी ऊना परवीन धीमान ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों के अनुरोध पर पोस्टमार्टम करवाया गया है और अगर इस बारे में लिखित शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जायेगी.