ऊना: जिला ऊना में पुलिस चौकी दौलतपुर के तहत तलवाड़ा रोड़ पर स्थित एक शराब के ठेके पर बंदूक की नोक पर तीन युवकों ने 70 हजार नगदी व 10 शराब की बोतलें लूटने में सफल हुए हैं. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार तलवाड़ा रोड स्थित शराब के ठेके पर गुरुवार रात को तीन युवकों ने बंदूक दिखाते हुए गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपये लूट लिए है. साथ ही ठेके के अंदर रखी 10 शराब की बोतल भी ले गए हैं.
दुकान के मालिक ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद होने के चलते लूटेरों की वारदात रिकॉर्ड नहीं हो पाई है. पुलिस ने साथ लगते दुकानों में भी लूटेरों की तलाश के लिए फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है.
डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस लूटेरों की तलाश कर रही है.