ETV Bharat / city

इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप में ऊना ने मारी बाजी, ऐसे पलटा मैच - इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप

जिला मुख्यालय ऊना के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज महिला हॉकी प्रतियोगिता के रोमांच भरे फाइनल मुकाबले का फैसला शूट आउट (Inter College Women Hockey Championship) से किया गया. मंडी और मेजबान ऊना के बीच हुई खिताबी भिड़ंत में ऊना ने चैंपियनशिप अपने नाम की है. इस मौके पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कारों से सम्मानित किया.

Inter College Women Hockey Championship
इंटर कॉलेज महिला हॉकी चैंपियनशिप
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 4:12 PM IST

ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के खूबसूरत एस्ट्रोटर्फ मैदान में शुक्रवार को खेले गए इंटर कॉलेज महिला हॉकी प्रतियोगिता (Inter College Women Hockey Championship ) के रोमांचक मुकाबले में ऊना ने मंडी को हराकर खिताब अपने नाम किया. ऊना की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक गोल कर पाई थी. मैच के शुरुआती दौर में ही मंडी ने एक गोल दाग कर ऊना पर बढ़त बना ली थी, लेकिन मैच के अंतिम मिनटों में मेजबान टीम ने पलटवार करते हुए गोल दागा और स्कोर बराबरी पर कर दिया.

इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में दोनों टीमों को पांच-पांच मौके मिले, जिनमें दोनों टीमें दो-दो गोल दाग कर फिर 3-3 की बराबरी पर पहुंच गई. इसके बाद फिर एक-एक शूट आउट का मौका मिला, जिसमें ऊना की गोलकीपर ने मंडी के हमले को नाकाम कर दिया. लेकिन मंडी की गोलकीपर ऊना के हमले को संभाल नहीं पाई और ऊना ने चौथा और निर्णायक गोल दाग कर मैच अपने नाम कर (Una won Women Hockey Championship ) लिया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कारों से नवाजा. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए इसे प्रदेश की खेल प्रतिभाओं का विकास बताया. उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और हारने वाली टीमों को आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी दी.

ये भी पढ़ें: बजट 2022: पशुपालन सेक्टर को 469 करोड़, बजट में 44 वेटरनरी मोबाइल एंबुलेंस की घोषणा

ऊना: ऊना जिला मुख्यालय के खूबसूरत एस्ट्रोटर्फ मैदान में शुक्रवार को खेले गए इंटर कॉलेज महिला हॉकी प्रतियोगिता (Inter College Women Hockey Championship ) के रोमांचक मुकाबले में ऊना ने मंडी को हराकर खिताब अपने नाम किया. ऊना की टीम पहली बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें एक-एक गोल कर पाई थी. मैच के शुरुआती दौर में ही मंडी ने एक गोल दाग कर ऊना पर बढ़त बना ली थी, लेकिन मैच के अंतिम मिनटों में मेजबान टीम ने पलटवार करते हुए गोल दागा और स्कोर बराबरी पर कर दिया.

इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में दोनों टीमों को पांच-पांच मौके मिले, जिनमें दोनों टीमें दो-दो गोल दाग कर फिर 3-3 की बराबरी पर पहुंच गई. इसके बाद फिर एक-एक शूट आउट का मौका मिला, जिसमें ऊना की गोलकीपर ने मंडी के हमले को नाकाम कर दिया. लेकिन मंडी की गोलकीपर ऊना के हमले को संभाल नहीं पाई और ऊना ने चौथा और निर्णायक गोल दाग कर मैच अपने नाम कर (Una won Women Hockey Championship ) लिया.

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti) ने विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कारों से नवाजा. उन्होंने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए इसे प्रदेश की खेल प्रतिभाओं का विकास बताया. उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और हारने वाली टीमों को आगामी प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा भी दी.

ये भी पढ़ें: बजट 2022: पशुपालन सेक्टर को 469 करोड़, बजट में 44 वेटरनरी मोबाइल एंबुलेंस की घोषणा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.