ऊनाः पुलिस लाइन झलेड़ा में दो कारों में टक्कर हो गई. हादसे में सभी कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस थाना ऊना के तहत झलेड़ा में दो कारें आपस में टकरा गईं. जिसमें दोनों गाड़ियों का भारी नुकसान हुआ है. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन झलेड़ा के पास नैनो कार एचपी 20-सी-4808 और अर्टिगा कार सीएच 01-एएक्स-9741 जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें दोनों गाड़ियों को काफी नुकसान पहुंचा है. गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों में सवार किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं पहुंची है.
वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- दहेज के लिए महिला को किया लहूलुहान, डीएसपी ने दिया ये आश्वासन