ऊनाः जिला ऊना में पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रेत से भरे एक दर्जन के करीब टिप्पर गाड़ियों को पकड़ा है. इन सभी को पुलिस लाइन झलेड़ा में खड़ा किया गया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ऊना की स्वां नदी में रेत का कारोबार जोरों पर रहता है. रेत माफिया ज्यादा पैसा कमाने के चक्र में कानून को भी ठेंगा दिखा रहे हैं और ओवरलोडिंग वाहनों को सड़कों पर दौड़ा रहे हैं. यही कारण है कि टिप्परों में ओवरलोडिंग के खिलाफ ऊना पुलिस ने अभियान छेड़ दिया है.
ऊना-संतोषगढ़ रोड पर नाकेबंदी करके पुलिस ने रेत से ओवरलोड किए गए 10 टिप्पर जब्त किए हैं. सभी टिप्परों को पुलिस लाइन झलेड़ा में जमा किया गया है. मामले की पुष्टि ऊना के एएसपी विनोद धीमान ने की है. उन्होंने कहा कि स्वां नदी क्षेत्र के आसपास विभिन्न क्षेत्रों से रेत की ढुलाई कर रहे टिप्परों की जांच की गई. इन टिप्परों का वजन भी करवाया गया.
ये सभी टिप्पर तय वजन से ज्यादा रेत लेकर जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सभी टिप्पर पुलिस लाइन झलेड़ा में खड़े किए गए हैं. पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- हत्या मामले में दोषी होटल मालिक को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा