ऊनाः कोरोना वायरस को लेकर देश ङर में लोगों में खौफ है. शासन और प्रशासन की ओर से कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. हिमाचल परिवहन निगम और प्रशासन ने कोरोना की रोकथाम के लिए बस स्टैंड में स्वच्छता अभियान चलाया. इसको लेकर लोगों जागरूक भी किया गया.
बता दें कि मंगलवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए HRTC के अधिकारी और प्रशासन की तरफ से स्वच्छता अभियान छेड़ा गया. जिसमें लोगों को मुफ्त में मास्क भी बांटे गए.
वहीं, बस अड्डा को संक्रमित होने से बचाने के लिए बसों में सेनिटाइजर का छिड़काव भी किया गया. प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर काफी सर्तक दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ेंः आज से मां चिंतपूर्णी का दरबार रहेगा बंद, कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला