ऊना: ऊना जिले की गगरेट पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों (Two youths arrested in Una) के खिलाफ पुलिस टीम ने नाकेबंदी के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों से 1 किलो 412 ग्राम (Himachal Police campaign against drug) चरस बरामद की है.
पुलिस को ये सफलता उस समय मिली, जब यातायात चेकिंग के लिए पुलिस वाहनों को रोक रही थी. इसी दौरान पुलिस ने जब एक स्कूटी को रोका तो स्कूटी सवार घबरा गए. वहीं, जब पुलिस ने गहनता से स्कूटी की तलाशी (UNA police action on drug peddlers) ली, तो उसमें से चरस की बड़ी खेप बरामद हुई. स्कूटी पर सवार युवकों की पहचान बलबिंद्र सिंह, पुत्र मोहन लाल, निवासी बंजर बाग, होशियारपुर व विजय कुमार, पुत्र जैसी राम, निवासी पंजावर के रूप में हुई है. जो वर्तमान में लक्ष्मीकांत मोहल्ला होशियारपुर में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें: भाजपा के जश्न पर शिमला कांग्रेस ने मनाया विरोध दिवस, राजभवन के बाहर किया प्रदर्शन
पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है व मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि (UNA police caught charas) आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Year Ender 2021: इस साल कंगना रनौत, प्रतिभा सिंह और महेंद्र सिंह ठाकुर के बयान पर हुआ बवाल, इन्होंने भी बटोरी सुर्खियां