ऊना: जिला ऊना के हरोली और दौलतपुर क्षेत्र में आत्महत्या के 2 मामले सामने आए हैं. इन दोनों मामलों में युवकों के शव पेड़ से लटके हुए मिले हैं. पुलिस ने इन दोनों घटनाओं पर मामला दर्ज कर लिया है वह आगामी जांच शुरू कर दी गई है.
ऊना में दो लोगों ने की खुदकुशी
जिला में दो व्यक्तियों द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं. जिला के हरोली क्षेत्र के तहत एक युवक जोकि 26 जनवरी से लापता था, उसका शव क्षेत्र में पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने इस घटना में एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. वहीं, दौलतपुर क्षेत्र में भी एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों घटनाओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
गुरुवार को दोनों मामलों में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. हरोली क्षेत्र में हुए आत्महत्या के मामले में मृतक की पहचान रणजोध कुमार निवासी गांव सलोह के रूप में हुई है. वहीं, दूसरे मामले में मृतक की पहचान भानु प्रताप निवासी दौलतपुर के रूप में हुई है.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 174 के तहत मामला दर्ज किया है और आगामी जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार दोनों घटनाओं में गहनता से जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि 1 मामले में पुलिस को सुसाइड नोट बरामद हुआ है. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. इस मामले में पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है.
एसपी ने मामले की पुष्टि
इन मामलों की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि जिला में दो आत्महत्या के मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन से छंट रहे खौफ के बादल, हिमाचल में 14 हजार 72 हेल्थवर्कर ने करवाया वैक्सीनेशन