ऊनाः जिला मुख्यालय के नजदीक लोअर कोटला कलां में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट का माामला सामने आया है. घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट करने के आरोप जड़े हैं. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर क्रॉस केस दर्ज किया है. दोनों पक्षों से करीब 31 लोगों आरोपी बनाया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार लोअर कोटला कलां निवासी दर्शन लाल ने 19 लोगों के खिलाफ उसके व उसके पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप जड़ा है.
वहीं, दूसरे पक्ष से इसी गांव के राम स्वरूप ने 12 लोगों पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सदर थाना ऊना में मामला दर्ज करवाया है.
डीएसपी हैडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में थाना ऊना के तहत लोअर कोटला निवासी दर्शन लाल की शिकायत के आधार पर 19 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 147, 148 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
जबकि दूसरे पक्ष से इसी गांव के निवासी राम स्वरूप की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ 147, 148 व 323 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. मारपीट की इस घटना के संबंध में क्रॉस केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेःखाई में गिरने से आंगनवाड़ी सहायिका की मौत, मामला दर्जकर छानबीन में जुटी पुलिस