ऊना: ऊना के अंब उपमंडल के तहत पड़ते मुबारिकपुर चौक के पास ट्रक और टिप्पर में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में घायल टिप्पर चालक की मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद से ट्रक का चालक मौके से फरार बताया जा रहा है. मृतक टिप्पर चालक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है.
ट्रक के पीछे चल रहे कार चालक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसके संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, हादसे में मृत हुए टिप्पर चालक की पहचान पवन कुमार उर्फ कालू के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है
घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए फरार चल रहे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है हादसे में मृत हुए टिप्पर चालक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- HPU में SFI के कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मी के बीच जमकर हुई बहसबाजी, जानें वजह