ETV Bharat / city

जयराम का कौल सिंह पर पलटवार, किन्नौर में आफत की बारिश, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 3 PM - Himachal Assembly Election 2022

हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting) 28 जुलाई को होगी. मानसून सत्र को लेकर हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों की 1 से 13 अगस्त तक की छुट्टियों पर रोक लगा दी (Education Department holidays canceled) है. पढ़ें, दोपहर 3 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
माचल की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 3:00 PM IST

हिमाचल कैबिनेट बैठक 28 जुलाई को, आउटसोर्स और UGC स्केल पर हो सकता फैसला

हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting) 28 जुलाई को होगी. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरों की घोषणाओं को बैठक में अप्रूवल मिलेगा. वहीं, आउटसोर्स और UGC स्केल पर भी बातचीत के बाद फैसला लिया जा सकता है.

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र: शिक्षा विभाग की छुट्टियों पर रोक, जानें कब से जाना होगा लगातार..

प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों की 1 से 13 अगस्त तक की छुट्टियों पर रोक लगा दी (Education Department holidays canceled) है. यह रोक विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर लगाई गई है. मानसून सत्र 10 से 13 अगस्त तक चलेगा.

Himachal Assembly Election 2022: जयराम का कौल सिंह पर पलटवार, कहा- उनकी योग्यता का जिक्र देशभर में हुआ था

विधानसभा चुनाव करीब आते (Himachal Assembly Election 2022) ही भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी की धार तेजी होती जा रही है. सीएम जयराम ने कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने जयराम की काबिलियत को लेकर सवाल उठाया था. जयराम ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह की ठाकुर की योग्यता का जिक्र कुछ सालों पहले देशभर में हुआ था. दरअसल सीएम का आशय कौल सिंह ठाकुर के ऑडियो विवाद को लेकर था.

सर्वे के आधार पर हो CANDIDATE का फैसला, अगर मैं जिताऊ नहीं तो मुझे भी न मिले टिकट: विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस पार्टी में टिकट आवंटन को लेकर एक बार फिर अपना पक्ष रखा है. सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में उन्होंने सर्वे के आधार पर टिकट आवंटन करने की वकालत की (Vikramaditya Singh on ticket allocation) है. उन्होंने कहा कि जो जीतने वाला उम्मीदवार नहीं है, उन्हें टिकट न दिया जाए. चाहे वो मैं ही क्यों न हूं.

किन्नौर में आफत की बारिश! कभी फट रहे बादल, कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन, अब तक करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार हो रही बरिश लोगों के लिए मुसिबत का सबब बनी हुई है. आए दिनों हो रही बारिश के चलते कहीं बाढ़ तो कही बादल फट (Cloudburst in Kinnaur) रहे हैं. जिससे अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. मंगलवार को भी किन्नौर में बारिश के चलते कई जगह बाढ़ आई और बादल भी फटे. प्रशासन की ओर से सभी जगह राहत और बचाव कार्य जारी है.

मनाली में बारिश से भजोगी नाले में आई बाढ़, माल रोड सड़क क्षतिग्रस्त, जानें कितना हुआ नुकसान

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में मंगलवार शाम हुई भारी बारिश से भजोगी नाले में आई बाढ़ (Flood in Bhajogi Nala) आ गई, जिससे माल रोड की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त (Manali mall road is damaged)हो गया. वहीं ,कई लोगों के घरों व दुकानों में भी नालियों का पानी घुस गया. वहीं, बरसात का पानी पटवार खाना और तहसीलदार के सरकारी आवास में भी घुस गया.

आफत बने तहबाजारी! सड़क पर जगह न होने से लोअर बाजार में फंसी एंबुलेंस, बड़ी मुश्किल से अस्पताल पहुंचा मरीज

शिमला शहर के लोअर बाजार में मंगलवार को मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस बीच बाजार में फंस (Ambulance stuck in Lower Bazar Shimla) गई. बाजार में दुकानदारों द्वारा सामान बाहर सड़क पर लगाए जाने की वजह से एंबुलेंस काफी देर तक एक ही जगह पर फंसी रही. करीब 20 मिनट तक एंबुलेंस वहीं फंसी रही. जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से काफी देर बाद बजार से बाहर निकाला गया. एंबुलेंस शेरे पंजाब से लोअर बाजार की तरफ जा रही थी. वहीं साथ में सड़क पर सामान बेच रहे तहबाजारियों की वजह से एंबुलेंस वहां से नहीं निकल पाई.

ये कैसी मस्ती! रामपुर में युवक ने चलती बस के नीचे डाला पैर, वीडियो वायरल

शिमला जिले के रामपुर से एक अजीबोगरीब सा मामला सामने आया है. रामपुर पुलिस थाने के बाहर एनएच-5 पर एक युवक ने अपना पैर जानबूझकर चलती एचआरटीसी बस के नीचे डाल (Man put his foot under the moving bus) दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो (Rampur viral video) रहा है. वहीं इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे यह कारनामा करते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना रामपुर को दी. वहीं पुलिस ने जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला की युवक ने खुद अपना पैर बसे के टायर के नीचे डाला था, जिस वजह से उसे चोट आई है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो..

Technical University Hamirpur: प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें कौन-कौन रहे टॉपर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का परिणाम घोषित कर (declared common entrance exam result) दिया. अब मेरिट के आधार पर सीटों को भरा जाएगा.

खील कुफरी- माहूंनाग रोड होगी चौड़ी, 36 करोड़ की डीपीआर तैयार

करसोग के धार्मिक पर्यटन स्थल माहूंनाग को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा (DPR ready for Mahunag Road) किया जाएगा. इसको लेकर पहले चरण में 36 करोड़ की लागत से काम किया जाएगा. खील कुफरी से माहूंनाग तक सड़क को चौड़ा करने के लिए वन विभाग की करीब 144 बीघा भूमि की कटाई होगी.

ये भी पढ़ें: COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार , कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले

हिमाचल कैबिनेट बैठक 28 जुलाई को, आउटसोर्स और UGC स्केल पर हो सकता फैसला

हिमाचल कैबिनेट की बैठक (Himachal cabinet meeting) 28 जुलाई को होगी. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरों की घोषणाओं को बैठक में अप्रूवल मिलेगा. वहीं, आउटसोर्स और UGC स्केल पर भी बातचीत के बाद फैसला लिया जा सकता है.

हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र: शिक्षा विभाग की छुट्टियों पर रोक, जानें कब से जाना होगा लगातार..

प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों की 1 से 13 अगस्त तक की छुट्टियों पर रोक लगा दी (Education Department holidays canceled) है. यह रोक विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर लगाई गई है. मानसून सत्र 10 से 13 अगस्त तक चलेगा.

Himachal Assembly Election 2022: जयराम का कौल सिंह पर पलटवार, कहा- उनकी योग्यता का जिक्र देशभर में हुआ था

विधानसभा चुनाव करीब आते (Himachal Assembly Election 2022) ही भाजपा-कांग्रेस में बयानबाजी की धार तेजी होती जा रही है. सीएम जयराम ने कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने जयराम की काबिलियत को लेकर सवाल उठाया था. जयराम ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह की ठाकुर की योग्यता का जिक्र कुछ सालों पहले देशभर में हुआ था. दरअसल सीएम का आशय कौल सिंह ठाकुर के ऑडियो विवाद को लेकर था.

सर्वे के आधार पर हो CANDIDATE का फैसला, अगर मैं जिताऊ नहीं तो मुझे भी न मिले टिकट: विक्रमादित्य सिंह

कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस पार्टी में टिकट आवंटन को लेकर एक बार फिर अपना पक्ष रखा है. सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में उन्होंने सर्वे के आधार पर टिकट आवंटन करने की वकालत की (Vikramaditya Singh on ticket allocation) है. उन्होंने कहा कि जो जीतने वाला उम्मीदवार नहीं है, उन्हें टिकट न दिया जाए. चाहे वो मैं ही क्यों न हूं.

किन्नौर में आफत की बारिश! कभी फट रहे बादल, कहीं बाढ़ तो कहीं भूस्खलन, अब तक करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार हो रही बरिश लोगों के लिए मुसिबत का सबब बनी हुई है. आए दिनों हो रही बारिश के चलते कहीं बाढ़ तो कही बादल फट (Cloudburst in Kinnaur) रहे हैं. जिससे अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है. मंगलवार को भी किन्नौर में बारिश के चलते कई जगह बाढ़ आई और बादल भी फटे. प्रशासन की ओर से सभी जगह राहत और बचाव कार्य जारी है.

मनाली में बारिश से भजोगी नाले में आई बाढ़, माल रोड सड़क क्षतिग्रस्त, जानें कितना हुआ नुकसान

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में मंगलवार शाम हुई भारी बारिश से भजोगी नाले में आई बाढ़ (Flood in Bhajogi Nala) आ गई, जिससे माल रोड की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त (Manali mall road is damaged)हो गया. वहीं ,कई लोगों के घरों व दुकानों में भी नालियों का पानी घुस गया. वहीं, बरसात का पानी पटवार खाना और तहसीलदार के सरकारी आवास में भी घुस गया.

आफत बने तहबाजारी! सड़क पर जगह न होने से लोअर बाजार में फंसी एंबुलेंस, बड़ी मुश्किल से अस्पताल पहुंचा मरीज

शिमला शहर के लोअर बाजार में मंगलवार को मरीज को लेकर अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस बीच बाजार में फंस (Ambulance stuck in Lower Bazar Shimla) गई. बाजार में दुकानदारों द्वारा सामान बाहर सड़क पर लगाए जाने की वजह से एंबुलेंस काफी देर तक एक ही जगह पर फंसी रही. करीब 20 मिनट तक एंबुलेंस वहीं फंसी रही. जिसे मौके पर मौजूद लोगों की मदद से काफी देर बाद बजार से बाहर निकाला गया. एंबुलेंस शेरे पंजाब से लोअर बाजार की तरफ जा रही थी. वहीं साथ में सड़क पर सामान बेच रहे तहबाजारियों की वजह से एंबुलेंस वहां से नहीं निकल पाई.

ये कैसी मस्ती! रामपुर में युवक ने चलती बस के नीचे डाला पैर, वीडियो वायरल

शिमला जिले के रामपुर से एक अजीबोगरीब सा मामला सामने आया है. रामपुर पुलिस थाने के बाहर एनएच-5 पर एक युवक ने अपना पैर जानबूझकर चलती एचआरटीसी बस के नीचे डाल (Man put his foot under the moving bus) दिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो (Rampur viral video) रहा है. वहीं इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने उसे यह कारनामा करते हुए देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाना रामपुर को दी. वहीं पुलिस ने जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला की युवक ने खुद अपना पैर बसे के टायर के नीचे डाला था, जिस वजह से उसे चोट आई है. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो..

Technical University Hamirpur: प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित, जानें कौन-कौन रहे टॉपर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने सामान्य प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) का परिणाम घोषित कर (declared common entrance exam result) दिया. अब मेरिट के आधार पर सीटों को भरा जाएगा.

खील कुफरी- माहूंनाग रोड होगी चौड़ी, 36 करोड़ की डीपीआर तैयार

करसोग के धार्मिक पर्यटन स्थल माहूंनाग को जोड़ने वाली सड़क को चौड़ा (DPR ready for Mahunag Road) किया जाएगा. इसको लेकर पहले चरण में 36 करोड़ की लागत से काम किया जाएगा. खील कुफरी से माहूंनाग तक सड़क को चौड़ा करने के लिए वन विभाग की करीब 144 बीघा भूमि की कटाई होगी.

ये भी पढ़ें: COVID UPDATE OF HIMACHAL: हिमाचल में दूसरे दिन कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 500 पार , कांगड़ा में सबसे ज्यादा मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.