ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

जिला कुल्लू में शनिवार को मौसम साफ हो (weather cleared in Kullu) गया है. जिले में सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली है, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस ने पर्यटकों को मनाली के सोलंगनाला तक जाने की अनुमति (tourists get permission Solanganala visit) दे दी हैं और रोहतांग की ओर से पर्यटकों को सिर्फ कोठी तक ही भेजा जा रहा है. हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. मंडी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके (Earthquake in Mandi) महसूस हुए हैं. पढ़ें दोपहर 3 बजे तक की खबरें...

hindi news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 2:59 PM IST

kullu weather update: कुल्लू में मौसम साफ होने से पुलिस ने पर्यटकों को दी सोलंगनाला तक जाने की परमिशन

जिला कुल्लू में शनिवार को मौसम साफ हो (weather cleared in Kullu) गया है. जिले में सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली है, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस ने पर्यटकों को मनाली के सोलंगनाला तक जाने की अनुमति (tourists get permission Solanganala visit) दे दी हैं और रोहतांग की ओर से पर्यटकों को सिर्फ कोठी तक ही भेजा जा रहा है. बर्फबारी की वजह से तामपान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

कांग्रेस द्वारा ओपीएस के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से बाहर: हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

राजनीतिक लाभ लेने के लिए सदन में बार-बार कांग्रेस ने ओपीएस का मुद्दा उठाया है. यह आरोप हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने लगाए हैं. महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि 2003 में अगर कांग्रेस ने न्यू पेंशन स्कीम को लागू नहीं (New Pension Scheme in Himachal) किया होता तो आज कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा होता. ऐसे में आज कांग्रेस विधायकों द्वारा (Non gazetted federation accuses Congress) पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से परे है.

Earthquake In Mandi: हिमाचल में फिर कांपी धरती, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. मंडी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके (Earthquake in Mandi) महसूस हुए हैं.

कुल्लू के विपुल ने घर बैठे ही 3डी प्रिंटर से बनाए प्लास्टिक के उत्पाद, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत

थ्री डी प्रिंटर जिसे की 3Dimensional Printer भी कहा जाता है. एक ऐसा प्रिंटर होता है जो किसी भी वस्तु ( Object ) को ठीक उसी के जैसा प्रिंट करने में सक्षम होता है. हिमाचल के कुल्लू जिले के हाट गांव के रहने वाले विपुल भी घर पर ही इस आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ अन्य जरूरी उपकरण (Vipul making products with 3D printers) भी तैयार कर रहे हैं.

किन्नौर में भारी बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहानों की आवाजाही बाधित हुई है. जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. जिलाधीश ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

Debt on Himachal Government: कर्ज के मर्ज का नहीं मिल रहा इलाज, एक दशक में डेब्ट ट्रैप में बुरी तरह फंस जाएगा हिमाचल

हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. प्रदेश पर 62 करोड़ रुपए से अधिक का (debt on Himachal government) कर्ज है. हाल ही में प्रेदश सरकार ने फिर से दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया (HP government took loan) है. हालांकि ये कर्ज सरकार की तय लिमिट के भीतर ही है. आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव सूद का कहना है कि हिमाचल को नए संसाधन तलाशने होंगे. पर्यटन सेक्टर को मजबूत करना होगा. वहीं, वित्तायोग के चेयरमैन एनके सिंह (Finance Commission Chairman NK Singh) ने भी हिमाचल सरकार को पर्यटन सेक्टर मजबूत करने की सलाह दी है.

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी, बढ़ी परेशानी

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी है. करसोग में पीस मिल वर्करों के स्ट्राइक पर (piece meal workers strike in karsog) जाने से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां वर्कशॉप में सेवाएं दे रहे 17 पीस मिल वर्कर करीब 19 दिनों से टूल डाउन स्ट्राइक (himachal piece meal workers strike) पर हैं. स्ट्राइक की वजह से बसों की समय पर मरम्मत भी नहीं हो रही है.

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज का रेट

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के शनिवार के दाम (gold and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 47290 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम (gold Price Today) 49650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Weather Update of Himachal: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

बारिश और बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि (Shimla Police issued advisory on snowfall) वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं.

शिमला में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि (Shimla Police issued advisory on snowfall) वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं, वरना बर्फबारी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में (Snowfall in shimla) अनावश्यक यात्रा से बचें. यदि यात्रा अति आवश्यक हो, तो प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें.

ये भी पढ़ें : बेटी और बूटा अनमोल: हिमाचल में तीस हजार पेरेंट्स ने लगाया एक बूटा बेटी के नाम

kullu weather update: कुल्लू में मौसम साफ होने से पुलिस ने पर्यटकों को दी सोलंगनाला तक जाने की परमिशन

जिला कुल्लू में शनिवार को मौसम साफ हो (weather cleared in Kullu) गया है. जिले में सुबह से ही गुनगुनी धूप खिली है, जिसका लोग आनंद ले रहे हैं. वहीं, कुल्लू पुलिस ने पर्यटकों को मनाली के सोलंगनाला तक जाने की अनुमति (tourists get permission Solanganala visit) दे दी हैं और रोहतांग की ओर से पर्यटकों को सिर्फ कोठी तक ही भेजा जा रहा है. बर्फबारी की वजह से तामपान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

कांग्रेस द्वारा ओपीएस के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से बाहर: हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ

राजनीतिक लाभ लेने के लिए सदन में बार-बार कांग्रेस ने ओपीएस का मुद्दा उठाया है. यह आरोप हिमाचल अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने लगाए हैं. महासंघ के प्रदेश महासचिव राजेश शर्मा ने कहा कि 2003 में अगर कांग्रेस ने न्यू पेंशन स्कीम को लागू नहीं (New Pension Scheme in Himachal) किया होता तो आज कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिल रहा होता. ऐसे में आज कांग्रेस विधायकों द्वारा (Non gazetted federation accuses Congress) पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर सदन से वॉकआउट करना समझ से परे है.

Earthquake In Mandi: हिमाचल में फिर कांपी धरती, मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हिमाचल में एक बार फिर भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है. मंडी में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके (Earthquake in Mandi) महसूस हुए हैं.

कुल्लू के विपुल ने घर बैठे ही 3डी प्रिंटर से बनाए प्लास्टिक के उत्पाद, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत

थ्री डी प्रिंटर जिसे की 3Dimensional Printer भी कहा जाता है. एक ऐसा प्रिंटर होता है जो किसी भी वस्तु ( Object ) को ठीक उसी के जैसा प्रिंट करने में सक्षम होता है. हिमाचल के कुल्लू जिले के हाट गांव के रहने वाले विपुल भी घर पर ही इस आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर प्लास्टिक के सामान के साथ-साथ अन्य जरूरी उपकरण (Vipul making products with 3D printers) भी तैयार कर रहे हैं.

किन्नौर में भारी बर्फबारी, पारा शून्य से नीचे लुढ़का

बर्फबारी के चलते पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में (cold wave in himachal pradesh) आ गया है. बर्फबारी के चलते जिला किन्नौर में वाहनों के पहिए थम गए (kinnaur traffic interrupted) हैं. छितकुल, रकछम समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में वाहानों की आवाजाही बाधित हुई है. जिलाधीश किन्नौर आबिद हुसैन सादिक (dc kinnaur abid hussain sadiq) ने बताया कि मौसम विभाग की ओर से 16 और 17 दिसंबर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई थी. जिलाधीश ने (dc kinnaur on weather) आम जनता से सावधानी बरतने की अपील की है.

Debt on Himachal Government: कर्ज के मर्ज का नहीं मिल रहा इलाज, एक दशक में डेब्ट ट्रैप में बुरी तरह फंस जाएगा हिमाचल

हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. प्रदेश पर 62 करोड़ रुपए से अधिक का (debt on Himachal government) कर्ज है. हाल ही में प्रेदश सरकार ने फिर से दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया (HP government took loan) है. हालांकि ये कर्ज सरकार की तय लिमिट के भीतर ही है. आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव सूद का कहना है कि हिमाचल को नए संसाधन तलाशने होंगे. पर्यटन सेक्टर को मजबूत करना होगा. वहीं, वित्तायोग के चेयरमैन एनके सिंह (Finance Commission Chairman NK Singh) ने भी हिमाचल सरकार को पर्यटन सेक्टर मजबूत करने की सलाह दी है.

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी, बढ़ी परेशानी

करसोग में पीस मील वर्करों की हड़ताल जारी है. करसोग में पीस मिल वर्करों के स्ट्राइक पर (piece meal workers strike in karsog) जाने से अब लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां वर्कशॉप में सेवाएं दे रहे 17 पीस मिल वर्कर करीब 19 दिनों से टूल डाउन स्ट्राइक (himachal piece meal workers strike) पर हैं. स्ट्राइक की वजह से बसों की समय पर मरम्मत भी नहीं हो रही है.

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें आज का रेट

Gold and Silver Price Today: सोने-चांदी के शनिवार के दाम (gold and silver price of himachal) जारी कर दिए गए हैं. आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखा गया है. आज प्रदेश में 22 कैरेट सोने का दाम 47290 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने का दाम (gold Price Today) 49650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

Weather Update of Himachal: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, जानें हिमाचल का हाल

बारिश और बर्फबारी के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड बढ़ गई है. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि (Shimla Police issued advisory on snowfall) वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं.

शिमला में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के अर्लट के बाद अब शिमला पुलिस भी सतर्क हो गई है. पुलिस ने पर्यटकों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि (Shimla Police issued advisory on snowfall) वे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाएं, वरना बर्फबारी के चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं, पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में (Snowfall in shimla) अनावश्यक यात्रा से बचें. यदि यात्रा अति आवश्यक हो, तो प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों की पालना करें.

ये भी पढ़ें : बेटी और बूटा अनमोल: हिमाचल में तीस हजार पेरेंट्स ने लगाया एक बूटा बेटी के नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.