ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM - Mahender Thakur admitted to Mandi Hospital

पीएम मोदी 27 दिसंबर को जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी (PM Modi rally in mandi) आ रहे हैं. हमीरपुर दौरे के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen Choudhary on congress in barsar) ने कहा कि कांग्रेस में विपक्ष का नाम ही बुरा है और कांग्रेस में तो हर चीज का विपक्ष में ही रहना होता है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 11:04 AM IST

अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए CM जयराम

आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को मंडी से वरचुअल माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान कई अन्य अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले 75 वर्षों के (Jairam at Amrit Mahotsav meeting) दौरान भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का जश्न मनाने और अपनी उपलब्धियों पर गौरव करने का उत्सव है. उन्होंने अमृत महोत्सव में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना का भी आह्वान किया.

Special attachment of PM With Himachal: हिमाचल दौरे का कोई मौका नहीं चूकते पीएम मोदी, मंडी से है खास लगाव

पीएम मोदी 27 दिसंबर को जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी (PM Modi rally in mandi) आ रहे हैं. वे भाजपा की सरकार बनने पर भी 27 दिसंबर को 2017 को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. यहां नरेंद्र मोदी की हिमाचल यात्राओं का जिक्र करना दिलचस्प रहेगा. पीएम मोदी चाहे शिमला आएं या मंडी अथवा बिलासपुर या कुल्लू, वे आम जनता के साथ कनेक्ट होने की कला बखूबी जानते हैं.

Sarveen Choudhary on congress in barsar: मंत्री सरवीण चौधरी का विपक्ष पर कटाक्ष, कही ये बात

बुधवार को हमीरपुर दौरे के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen Choudhary on congress in barsar) ने कहा कि कांग्रेस में विपक्ष का नाम ही बुरा है और कांग्रेस में तो हर चीज का विपक्ष में ही रहना होता है. कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके यहां तो हर मामले का विपक्ष ही किया जाता है और इन्हें उल्टा ही बोलना होता है.

CM Jairam Kullu Tour: PM मोदी मंडी में करेंगे 11,279 करोड़ की विकासात्मक परियोजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि (CM Jairam Kullu tour)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित (PM Modi program in Kullu)होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.ख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी में 11,279 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर सीने में दर्द की शिकायत पर मंडी अस्पताल में भर्ती, CM ने जाना हाल

सीने में दर्द की शिकायत के बाद एहतियात के तौर पर मंडी अस्पताल में भर्ती (Mahender Thakur admitted to Mandi Hospital) कराया गया है. वहीं, कुल्लू दौरे से पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचकर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कुशल क्षेम (CM Jairam Meet Mahender Thakur) जाना.

Randhir Sharma PC in Bilaspur: 34 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के तहत व्यय: रणधीर शर्मा

बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड (State Disaster Management Board PC in Bilaspur) के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma PC in Bilaspur) ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार के बेहतरीन तालमेल से पूरे प्रदेश में समाज के हर वर्ग का समान विकास हुआ है. रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नयना देवी विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में अथाह विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएससी मारंकड को सिविल अस्पताल (50 बेड) की स्वीकृति, स्वारघाट के साथ अन्य चार पीएचसी को सीएचसी की बनाना तथा इनके भवन निर्माण के लिए लाखों के बजट की स्वीकृति, आयुर्वेदिक अस्पताल में 15 बेड सुविधा आदि यह काम प्रगति पर हैं.

फरार एसएचओ की गाड़ी से चिट्टा बरामद, पुलिस महकमे ने आरोपी को किया निलंबित

रिश्वत लेने के मामले में फरार चल रहे नादौन थाना के एसएचओ की गाड़ी से चिट्टा बरामद (Chitta recovered from absconding SHO car) हुआ है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच चल रही है.

JCC meeting decisions: सरकार ने जारी किए जेसीसी के फैसले, कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं

जेसीसी की बैठक के बाद आज प्रदेश सरकार ने जेसीसी बैठक (JCC meeting decisions) के मिनट्स जारी कर दिए. इनमें कर्मचारियों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी जेसीसी मिनट्स के अनुसार अनुबंध की अवधि घटाकर 2 साल करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा जेओए को लिपिक की तर्ज पर राहत देने पर भी लेवल 3 का दर्जा देने पर सहमति बनी है. अधिसूचना के अनुसार पुलिस भर्ती पर भी कोई फैसला नहीं किया गया है.

शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ

क्रिसमस और नए साल के जश्न के (White Christmas in shimla) लिए अब बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे है. शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. वहीं, देश में ओमीक्रॉन के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानी कोविड नियमोंं का पालन (Tourists started reaching shimla) नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह सैलानी हिमाचल में ओमीक्रॉन की दस्तक दे सकतें है.

ग्राम पंचायत चायल में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित, सुलझाई गईं इतनी शिकायतें

ग्राम पंचायत चायल में बुधवार को 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम (Administration in panchayat program at Chail) आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद ने कहा कि शासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन में'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों (Various Gram Panchayats of Solan District) में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में रि. इंजीनियर ने शुरू की ऑर्गेनिक खेती, बेसहारा गायों को भी दिया आश्रय

अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए CM जयराम

आजादी का अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति की बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को मंडी से वरचुअल माध्यम से शामिल हुए. इस दौरान कई अन्य अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पिछले 75 वर्षों के (Jairam at Amrit Mahotsav meeting) दौरान भारत द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई प्रगति का जश्न मनाने और अपनी उपलब्धियों पर गौरव करने का उत्सव है. उन्होंने अमृत महोत्सव में लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना का भी आह्वान किया.

Special attachment of PM With Himachal: हिमाचल दौरे का कोई मौका नहीं चूकते पीएम मोदी, मंडी से है खास लगाव

पीएम मोदी 27 दिसंबर को जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी (PM Modi rally in mandi) आ रहे हैं. वे भाजपा की सरकार बनने पर भी 27 दिसंबर को 2017 को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. यहां नरेंद्र मोदी की हिमाचल यात्राओं का जिक्र करना दिलचस्प रहेगा. पीएम मोदी चाहे शिमला आएं या मंडी अथवा बिलासपुर या कुल्लू, वे आम जनता के साथ कनेक्ट होने की कला बखूबी जानते हैं.

Sarveen Choudhary on congress in barsar: मंत्री सरवीण चौधरी का विपक्ष पर कटाक्ष, कही ये बात

बुधवार को हमीरपुर दौरे के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी (Sarveen Choudhary on congress in barsar) ने कहा कि कांग्रेस में विपक्ष का नाम ही बुरा है और कांग्रेस में तो हर चीज का विपक्ष में ही रहना होता है. कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनके यहां तो हर मामले का विपक्ष ही किया जाता है और इन्हें उल्टा ही बोलना होता है.

CM Jairam Kullu Tour: PM मोदी मंडी में करेंगे 11,279 करोड़ की विकासात्मक परियोजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि (CM Jairam Kullu tour)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित (PM Modi program in Kullu)होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.ख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी में 11,279 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे.

जल शक्ति मंत्री महेंद्र ठाकुर सीने में दर्द की शिकायत पर मंडी अस्पताल में भर्ती, CM ने जाना हाल

सीने में दर्द की शिकायत के बाद एहतियात के तौर पर मंडी अस्पताल में भर्ती (Mahender Thakur admitted to Mandi Hospital) कराया गया है. वहीं, कुल्लू दौरे से पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोनल अस्पताल मंडी पहुंचकर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का कुशल क्षेम (CM Jairam Meet Mahender Thakur) जाना.

Randhir Sharma PC in Bilaspur: 34 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के तहत व्यय: रणधीर शर्मा

बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड (State Disaster Management Board PC in Bilaspur) के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक रणधीर शर्मा (Randhir Sharma PC in Bilaspur) ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर सरकार के बेहतरीन तालमेल से पूरे प्रदेश में समाज के हर वर्ग का समान विकास हुआ है. रणधीर शर्मा ने कहा कि श्री नयना देवी विस क्षेत्र में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में अथाह विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएससी मारंकड को सिविल अस्पताल (50 बेड) की स्वीकृति, स्वारघाट के साथ अन्य चार पीएचसी को सीएचसी की बनाना तथा इनके भवन निर्माण के लिए लाखों के बजट की स्वीकृति, आयुर्वेदिक अस्पताल में 15 बेड सुविधा आदि यह काम प्रगति पर हैं.

फरार एसएचओ की गाड़ी से चिट्टा बरामद, पुलिस महकमे ने आरोपी को किया निलंबित

रिश्वत लेने के मामले में फरार चल रहे नादौन थाना के एसएचओ की गाड़ी से चिट्टा बरामद (Chitta recovered from absconding SHO car) हुआ है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि आरोपी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विभागीय जांच चल रही है.

JCC meeting decisions: सरकार ने जारी किए जेसीसी के फैसले, कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं

जेसीसी की बैठक के बाद आज प्रदेश सरकार ने जेसीसी बैठक (JCC meeting decisions) के मिनट्स जारी कर दिए. इनमें कर्मचारियों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी जेसीसी मिनट्स के अनुसार अनुबंध की अवधि घटाकर 2 साल करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा जेओए को लिपिक की तर्ज पर राहत देने पर भी लेवल 3 का दर्जा देने पर सहमति बनी है. अधिसूचना के अनुसार पुलिस भर्ती पर भी कोई फैसला नहीं किया गया है.

शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ

क्रिसमस और नए साल के जश्न के (White Christmas in shimla) लिए अब बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे है. शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. वहीं, देश में ओमीक्रॉन के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानी कोविड नियमोंं का पालन (Tourists started reaching shimla) नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह सैलानी हिमाचल में ओमीक्रॉन की दस्तक दे सकतें है.

ग्राम पंचायत चायल में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम आयोजित, सुलझाई गईं इतनी शिकायतें

ग्राम पंचायत चायल में बुधवार को 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम (Administration in panchayat program at Chail) आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपमंडलाधिकारी कंडाघाट डाॅ. विकास सूद ने कहा कि शासन सप्ताह के अन्तर्गत सोलन में'प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम 26 दिसम्बर, 2021 तक आयोजित किया जा रहा है. इसके अन्तर्गत सोलन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों (Various Gram Panchayats of Solan District) में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निवारण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: शिमला में रि. इंजीनियर ने शुरू की ऑर्गेनिक खेती, बेसहारा गायों को भी दिया आश्रय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.