ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन,पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 9 AM - विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन

हिमाचल में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज अधिसूचना जारी करेगा, इसके साथ ही इन चुनावों के लिए नामांकन भी उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को चुनावों का ऐलान किया था. पढ़ें, सुबह 9 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

Top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 8:59 AM IST

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

हिमाचल में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज अधिसूचना जारी करेगा, इसके साथ ही इन चुनावों के लिए नामांकन भी उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को चुनावों का ऐलान किया था. हालांकि चुनावों का ऐलान होने के साथ ही हिमाचल में चुनावी आचार संहिता लग गई है. मगर अधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने के बाद ही राज्य के लिए चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. नामांकन पत्रों की छंटनी 27 को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस ले सकेंगे.

Himachal Assembly elections 2022: आज आएगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट, जारी हो सकती है सभी 68 सीटों की सूची

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस द्वारा रविवार को 57 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करने का ऐलान किया गया था, बाकायदा इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मीडिया से जानकारी भी साझा की थी. लेकिन युवा कांग्रेस और अन्य नेताओं के विरोध के बाद फिलहाल कांग्रेस ने सूची होल्ड पर डाल दी है और अब आज सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने की बात कही है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव: टिकट आवंटन को लेकर आज दिल्ली में BJP CEC की बैठक, मीटिंग में फाइनल होंगे नाम

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. अब राजनीतिक दल टिकट बंटवारे को लेकर जोर-शोर से मंथन में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली में हिमाचल भाजपा की सीईसी की बैठक होने जा रही है. टिकटों के आवंटन को लेकर दिल्ली में इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. (BJP National President JP Nadda in CEC Meeting)

प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह की बढ़ेगी सुरक्षा, चुनाव आयोग ने डीजीपी को दिए निर्देश

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की सुरक्षा बढ़ाने की कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक जारी किए हैं. इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा है. एक दो दिनों के भीतर इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, नामांकन की तारीखों में बदलाव की उठाई मांग

सीपीआईएम के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की तारीख तय की गई है, लेकिन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सरकारी छुट्टियों की वजह से नामांकन (Himachal Congress letter to Election Commission) नहीं किए जा सकेंगे.

HP में UK वाली पॉलिटिकल ट्रिक: प्रत्याशियों के चयन के लिए BJP ने कार्यकर्ताओं से करवाया मतदान, दिल्ली पहुंची 'रायशुमारी' मतपेटियां

चुनावी तारीखों के ऐलान साथ ही भाजपा ने उतराखंड के 'कार्यकर्ता रायशुमारी' फार्मूले को हिमाचल में लागू कर दिया है. मिशन रिपीट (BJP Mission repeat in Himachal) के लिए भाजपा ने पड़ोसी राज्य में अपनाया सियासी टोटका हिमाचल में भी आजमाया है. पार्टी ने रविवार को प्रदेशभर के विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन के लिए पदाधिकारियों से वोटिंग करवाई. बाद में इन 'रायशुमारी' मतपेटियां को हेलीकाॅप्टर के जरिये भाजपा मुख्यालय दिल्ली भेजा गया.

कांग्रेस को एक और झटका: इंटक प्रदेश अध्यक्ष बबलू पंडित BSP में शामिल, कांग्रेस पर लगाया शोषण का आरोप

हिमाचल प्रदेश में अगले माह विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में भाजपा-कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के अपने ही लोग लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित (INTUC Himachal president Bablu Pandit) ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है.

हिमाचल में बनेगी AAP की सरकार, जनता का मिल रहा भारी समर्थन: हरजोत सिंह बैंस

आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी बनने के बाद पहली बार शिमला पहुंचे हरजोत सिंह बैंस ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया की हिमाचल की जनता इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनाएगी. क्योंकि जनता सब जानती है कि भाजपा और कांग्रेस ने देवभूमि हिमाचल के लोगों के साथ अन्याय ही किया है.(Harjot Bains On himachal election) (Aam Aadmi Party Himachal)

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यों में कीमतें कम हो गई हैं, वहीं कुछ राज्यों में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. आज महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol diesel rate) नहीं हुआ है. 21 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Weather Update Himachal: हिमाचल में 18 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ, देश के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. वहीं, हिमाचल में 18 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है. (India Weather Forecast) (Weather Update of Himachal)

ये भी पढ़ें: भोरंज में महिला बीजेपी विधायक के पति पर तबादले की एवज में 1 लाख रुपये लेने के आरोप, वीडियो वायरल

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन, 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन

हिमाचल में विधानसभा चुनावों की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. चुनाव आयोग राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आज अधिसूचना जारी करेगा, इसके साथ ही इन चुनावों के लिए नामांकन भी उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे. हिमाचल में 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को चुनावों का ऐलान किया था. हालांकि चुनावों का ऐलान होने के साथ ही हिमाचल में चुनावी आचार संहिता लग गई है. मगर अधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी होने के बाद ही राज्य के लिए चुनावों की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्मीदवार चुनाव लड़ने के लिए 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे. नामांकन पत्रों की छंटनी 27 को होगी, जबकि 29 अक्टूबर को नाम वापस ले सकेंगे.

Himachal Assembly elections 2022: आज आएगी कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट, जारी हो सकती है सभी 68 सीटों की सूची

हिमाचल में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस द्वारा रविवार को 57 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी करने का ऐलान किया गया था, बाकायदा इसके लिए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने मीडिया से जानकारी भी साझा की थी. लेकिन युवा कांग्रेस और अन्य नेताओं के विरोध के बाद फिलहाल कांग्रेस ने सूची होल्ड पर डाल दी है और अब आज सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान करने की बात कही है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव: टिकट आवंटन को लेकर आज दिल्ली में BJP CEC की बैठक, मीटिंग में फाइनल होंगे नाम

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. अब राजनीतिक दल टिकट बंटवारे को लेकर जोर-शोर से मंथन में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली में हिमाचल भाजपा की सीईसी की बैठक होने जा रही है. टिकटों के आवंटन को लेकर दिल्ली में इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. (BJP National President JP Nadda in CEC Meeting)

प्रतिभा सिंह और बेटे विक्रमादित्य सिंह की बढ़ेगी सुरक्षा, चुनाव आयोग ने डीजीपी को दिए निर्देश

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह की सुरक्षा बढ़ाने की कांग्रेस की मांग पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश पुलिस महानिदेशक जारी किए हैं. इसको लेकर राज्य चुनाव आयोग ने डीजीपी को पत्र लिखा है. एक दो दिनों के भीतर इस संबंध में आदेश जारी हो जाएंगे.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, नामांकन की तारीखों में बदलाव की उठाई मांग

सीपीआईएम के बाद अब कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की अपील की है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन करने की तारीख तय की गई है, लेकिन 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सरकारी छुट्टियों की वजह से नामांकन (Himachal Congress letter to Election Commission) नहीं किए जा सकेंगे.

HP में UK वाली पॉलिटिकल ट्रिक: प्रत्याशियों के चयन के लिए BJP ने कार्यकर्ताओं से करवाया मतदान, दिल्ली पहुंची 'रायशुमारी' मतपेटियां

चुनावी तारीखों के ऐलान साथ ही भाजपा ने उतराखंड के 'कार्यकर्ता रायशुमारी' फार्मूले को हिमाचल में लागू कर दिया है. मिशन रिपीट (BJP Mission repeat in Himachal) के लिए भाजपा ने पड़ोसी राज्य में अपनाया सियासी टोटका हिमाचल में भी आजमाया है. पार्टी ने रविवार को प्रदेशभर के विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों के चयन के लिए पदाधिकारियों से वोटिंग करवाई. बाद में इन 'रायशुमारी' मतपेटियां को हेलीकाॅप्टर के जरिये भाजपा मुख्यालय दिल्ली भेजा गया.

कांग्रेस को एक और झटका: इंटक प्रदेश अध्यक्ष बबलू पंडित BSP में शामिल, कांग्रेस पर लगाया शोषण का आरोप

हिमाचल प्रदेश में अगले माह विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, ऐसे में भाजपा-कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पार्टी के अपने ही लोग लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में प्रदेश इंटक अध्यक्ष बबलू पंडित (INTUC Himachal president Bablu Pandit) ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ते हुए बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है.

हिमाचल में बनेगी AAP की सरकार, जनता का मिल रहा भारी समर्थन: हरजोत सिंह बैंस

आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रभारी बनने के बाद पहली बार शिमला पहुंचे हरजोत सिंह बैंस ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया की हिमाचल की जनता इस बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनाएगी. क्योंकि जनता सब जानती है कि भाजपा और कांग्रेस ने देवभूमि हिमाचल के लोगों के साथ अन्याय ही किया है.(Harjot Bains On himachal election) (Aam Aadmi Party Himachal)

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए क्या है आपके शहर में भाव

आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. कुछ राज्यों में कीमतें कम हो गई हैं, वहीं कुछ राज्यों में बढ़ोतरी भी देखने को मिली है. आज महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव (Petrol diesel rate) नहीं हुआ है. 21 मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.

Weather Update Himachal: हिमाचल में 18 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ, देश के इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. वहीं, हिमाचल में 18 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है. (India Weather Forecast) (Weather Update of Himachal)

ये भी पढ़ें: भोरंज में महिला बीजेपी विधायक के पति पर तबादले की एवज में 1 लाख रुपये लेने के आरोप, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.