ETV Bharat / city

एसपी ने किया थाने का औचक निरीक्षण, शराब के नशे में धुत मिला होमगार्ड का जवान

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने जिला मुख्यालय स्थित थाना सदर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक होमगार्ड का जवान शराब के नशे में धुत मिला. इतना ही नहीं नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.

sp una arjit sen thakur
एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:51 PM IST

ऊना: एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार रात जिला मुख्यालय स्थित थाना सदर में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत पाया गया है. इतना ही नहीं थाना सदर का एक सब इंस्पेक्टर नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में ही मौजूद पाया गया.

एसपी ने सदर थाने का किया औचक निरीक्षण

इसके बाद एस ने शराब में धुत होमगार्ड जवान के संबंध में उसके विभाग को लिखकर वापस बुलाने का आग्रह किया गया है. वहीं, नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.

'पुलिस की अनुशासनहीनता से जनता पर पड़ेगा असर'

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पुलिस की कैसी तैयारी चल रही है. इसे दखने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार रात के समय थाना सदर का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने कहा कि इस तरह के जवान अगर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे तो इसका जनता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. जबकि अन्य कर्मचारी भी इससे प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें: शादी का शुभ मुहूर्त: हिमाचल में एक महीने में शादियों के लिए 5 हजार से अधिक आवेदन

कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं, नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद पाए गए सब इंस्पेक्टर को भी एसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. एसपी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी से अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी. सभी कर्मचारी आगे से इस बात का ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें: 50% क्षमता से काम करेंगे सरकारी ऑफिस, प्रभावित नहीं होने देंगे कार्य: डीसी हमीरपुर

ऊना: एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार रात जिला मुख्यालय स्थित थाना सदर में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान शराब के नशे में धुत पाया गया है. इतना ही नहीं थाना सदर का एक सब इंस्पेक्टर नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में ही मौजूद पाया गया.

एसपी ने सदर थाने का किया औचक निरीक्षण

इसके बाद एस ने शराब में धुत होमगार्ड जवान के संबंध में उसके विभाग को लिखकर वापस बुलाने का आग्रह किया गया है. वहीं, नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद सब इंस्पेक्टर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है.

'पुलिस की अनुशासनहीनता से जनता पर पड़ेगा असर'

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला पुलिस की कैसी तैयारी चल रही है. इसे दखने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने बुधवार रात के समय थाना सदर का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने कहा कि इस तरह के जवान अगर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे तो इसका जनता पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. जबकि अन्य कर्मचारी भी इससे प्रभावित होंगे.

ये भी पढ़ें: शादी का शुभ मुहूर्त: हिमाचल में एक महीने में शादियों के लिए 5 हजार से अधिक आवेदन

कारण बताओ नोटिस जारी

वहीं, नाका ड्यूटी छोड़कर थाने में मौजूद पाए गए सब इंस्पेक्टर को भी एसपी ने कारण बताओ नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. एसपी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात किसी भी कर्मचारी से अनुशासनहीनता सहन नहीं की जाएगी. सभी कर्मचारी आगे से इस बात का ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें: 50% क्षमता से काम करेंगे सरकारी ऑफिस, प्रभावित नहीं होने देंगे कार्य: डीसी हमीरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.